राजधानी दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) से हालात बड़ी तेजी के साथ सुधर रहे हैं. हालांकि अनलॉक (Unlock Delhi) के कारण राज्य के बाजारों को खोल दिया गया है. जिसके कारण बाजारों में एक बार फिर से भीड़ देखने को मिल रही है. जिसके कारण पिछले 24 घंटों के नए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 165 नए मामले (Corona Patients) सामने आए तथा 14 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसी दौरान 260 लोगों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में 165 नए केस दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.22 फीसदी हो गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल, बैठक जारी
पिछले 24 घंटे में 14 की मौत हो गई इसी के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,900 पर पहुंच गया है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 2445 हो गई है, ये आंकड़ा 15 मार्च के बाद सबसे कम है. 15 मार्च को दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2321 थी. दिल्ली में अभी 698 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 98.09 फीसदी हो गई है.
कोरोना रिकवरी की ये दर 26 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 26 फरवरी को रिकवरी दर 98.1 फीसदी थी. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी पहुंच गई है. सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.17 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 165 केस सामने आए हैं. इसी के साथ कुल आंकड़ा 14,32,033 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 260 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 14,04,688 लोगों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पारस भाई ने बताया- कैसे गुरु हरगोबिंद सिंह जी ने संभाली सिखों की जिम्मेदारी
टेस्टिंग की बात करें तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुए 76,480 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का अबतक कुल आंकड़ा 2,06,26,314 हो गया है. इसमें RT-PCR टेस्ट 53,724 हुए हैं, जबकि एंटीजन टेस्ट 22,756 हुए हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 5452 हो गई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में 24 घंटे में मिले 165 नए मरीज
- पिछले 24 घंटे में 14 संक्रमितों ने दम तोड़ा
- गुरुवार से शुक्रवार को ज्यादा मामले आए