दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर गुरुवार को सबसे बुरी खबर आयी. इस महामारी से दिल्ली (COVID-19 in Delhi) में हर रोज हालात बिगड़ते जा रहे हैं. अब एक दिन में कोरोना से मौत (Death in Corona) के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 306 लोगों की मौत दर्ज की गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 19,609 लोग ठीक होकर घर पहुंचे तो वहीं रिकॉर्ड 306 लोग जिंदगी की जंग हार गए.
ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- 'कोरोना में अस्पताल नहीं दे रहे कैशलेस सुविधा तो होगा एक्शन'
पॉजिटिविटी रेट 36% के पार पहुंचा
दिल्ली में कोरोना वायरस जमकर तबाही मचा रहा है. रिकॉर्ड मौतें के अलावा 24 घंटे में 26,169 नए मरीज मिलना भी अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है, तो वहीं अब राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 91,000 के पार पहुंच चुकी है. जो अभी तक सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 36% के पार पहुंच चुका है. हालात काबू से बाहर हो गए हैं.
24 घंटे में रिकॉर्ड 306 लोगों की मौत
दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 9,56,348 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 26,169 मामले तो सिर्फ पिछले 24 घंटे के अंदर सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 19,609 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ दिल्ली में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अब 8,51,537 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 306 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 13,193 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में 1.38% हुआ डेथ रेट
राजधानी में रिकवरी रेट अब घटकर 89.04% पहुंच गया है. तो वहीं डेथ रेट अब बढ़कर 1.38% हो गया है. पॉजिटिविटी रेट में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 36.24% हो गया है. इसी के साथ दिल्ली में एक्टिव मरीज 9.57% हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 72,208 लोगों का टेस्ट किया गया है. इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 1,65,56,208 लोगों का टेस्ट हो चुका है.
ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर EC का बड़ा फैसला, सभी वाहन रैली-रोड शो रद्द किए
दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत
दिल्ली में जिस तरह से कोरोना कहर मचा रहा है, उससे अस्पतालों में ना सिर्फ बेड्स बल्कि अब ऑक्सीजन का भी अभाव हो गया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों के हैं. इन वीडियोज में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण मरीज तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं. वहीं दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में आज रात 8 बजे ऑक्सीजन तत्काल मुहैया कराए जाने की जरुरत है. सर गंगा राम अस्पताल की ओर से तत्काल एसओएस जारी किया गया है.
अस्पताल के अनुसार 8 बजे से सिर्फ 5 घंटे तक पैरिफेरल यूज के लिए ऑक्सीजन बची हुई है और रात 1 बजे तक हाई फ्लो इस्तेमाल के लिए कम हो जाएगा. सर गंगा राम अस्पताल में तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता है. अस्पताल में अभी 512 कोरोना मरीज भर्ती हैं जिसमें 142 मरीजों को हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. अस्पताल एजेंसियों के संपर्क में है और उसे तत्काल सप्लाई चाहिए.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में कोरोना से हालात काफी खराब हुए
- पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 306 लोगों की मौत
- एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले