Corona Updates: दिल्ली में एक फिर कोरोना डराने लगा है. यहां पर बीते 24 घंटे में 1527 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर संक्रमण दर बढ़कर 2777 दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 13 दिनों के अंदर यहां पर 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एनसीआर में आने वाले नोएडा में 114 नए मामले सामने आए हैं. इस सीजन में पहली इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 909 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर करीब 28 फीसदी तक है. वहीं दिल्ली में सक्रिय मरीज चार हजार से करीब हैं। बीते 24 घंटों के अंदर राजधानी में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 909 मरीज ठीक हुए.
विशेषज्ञों के अनुसार, नया एक्सएक्सबी वेरिएंट लोगों की लापरवाही की वजह से फैल रहा है. यहां 1727 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच हुई है. 24 घंटे 69 मरीज स्वस्थ्य हो गए. नोएडा में सक्रिय रोगियों की संख्या 396 हो चुकी है.
15 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. बाकी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. अभी किसी भी हालत गंभीर नहीं बनी हुई है. वहीं गुरुग्राम की बात करें तो यहां पर 13 दिनों में 2332 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. यहां पर 24 घंटे पर 427 नए मरीज सामने आए हैं. यहां पर सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1385 तक पहुंच चुका है. 1371 मरीजों के अंदर हल्के लक्षण को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं 14 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में संक्रमण दर 14.16 तक पहुंच चुकी है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में 24 घंटे में 1527 नए मामले सामने आए हैं
- नोएडा में सक्रिय रोगियों की संख्या 396 हो चुकी है
- 15 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है