दिल्ली में 82 फीसदी बुजुर्गों की मौत, अब लोगों के घरों पर भी हो रहा इलाज- सीएम केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल विपक्ष ने कोरोना वॉरियर्स के इलाज के लिए निकाले गए ऑर्डर का मजाक उड़ाया. ये निंदनीय है. क्या कोरोना वॉरियर्स को इलाज के लिए सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए? क्या ऐसे कठिन समय में राजनीति करना सही है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 82 फीसदी लोग 50 साल से अधिक उम्र के थे, बुजुर्गों की मौत ज्यादा हो रही है. उन्होंने बताया कि लगबग 75 फीसदी मामले या तो Mild है या तो asymptomatic हैं. ऐसे मामलों का इलाज हमारी टीम अब सीधा उनके घर पर जा कर रही है. अगर उनके घर पर सुविधा है तो उन्हें वहीं क्वारंटाइन किया जा रहा है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, कल विपक्ष ने कोरोना वॉरियर्स के इलाज के लिए निकाले गए ऑर्डर का मजाक उड़ाया. ये निंदनीय है. क्या कोरोना वॉरियर्स को इलाज के लिए सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए? क्या ऐसे कठिन समय में राजनीति करना सही है.

यह भी पढ़ें: यूपी को MSME हब बनाने में जुटे CM योगी, 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरी दिल्ली में प्रवासी निवासियों से निवेदन है कि हमने आपके खाने का इंतजाम कर रखा है, फिर भी आप जाना चाहते हैं तो उसके लिए हम केंद्र सरकार से और राज्य सरकारों से ट्रैन के लिए बात कर रहे हैं. हमने कल आदेश निकाल कर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल डिक्लेअर किया है। उसे 2-3 फाइव स्टार होटल के साथ जोड़ दिया है. अगर हमारा कोई भी कोविड वॉरियर डॉक्टर ,नर्स, टीचर कोरोना से संक्रमित होता है तो उसका वहां इलाज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ तापमान में आई गिरावट

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, दिल्ली में सरकारी एम्बुलेंस को लेकर थोड़ी दिक्कत थी। कल दिल्ली सरकार ने आदेश निकाल कर प्राइवेट हॉस्पिटल्स की एम्बुलेंस भी सरकारी सेवा में ले आई है। आशा है कि अब एम्बुलेंस की कमी नहीं होगी

Delhi News cm arvind kejriwal delhi covid-19 corona
Advertisment
Advertisment
Advertisment