देश में एक बार फिर कोरोना के मामले (Corona Virus Case) बढ़ रहे हैं. देश की राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना बेलगाम हो गया है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 39 लोगों की मौत भी हुई है. महामारी की शुरुआत के बाद से दिल्ली में यह एक ही दिन में सामने आए मामलों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. पिछले साल 11 नवंबर को दिल्ली में एक ही दिन में यानी कुल 24 घंटों के दौरान 8,593 रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: नागपुर के कोविड अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत
दिल्ली में दैनिक तौर पर पॉजिटिविटी रेट 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई है. फिलहाल यहां सक्रिय (एक्टिव) मामलों की संख्या 26,631 हैं, जिनमें से 13,188 अपने घरों में ही आइसोलेशन में हैं. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 5,032 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण से निजात पाई है और अब तक यहां ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 6,68,699 हो चुकी है.
शुक्रवार को 39 और मौतों के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 11,196 हो गया है. यहां 109,398 और नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिनमें 70,403 आरटी-पीसीआर और 38,995 रैपिड एंटीजन टेस्ट रहे हैं. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चिंता की बात यह है कि यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कम से कम 20 डॉक्टर और छह एमबीबीएस छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली में अगले आदेश तक सभी स्कूल और क्लासेज बंद
कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच, दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजधानी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण, सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ ही सभी प्रकार की कक्षाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
HIGHLIGHTS
- देश में लगातार कोरोना के मामले में हो रही है बढ़ोत्तरी
- पिछले 24 घंटे में कोरोना से 39 लोगों की मौत भी हुई
- दिल्ली में दैनिक तौर पर पॉजिटिविटी रेट 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई
Source : News Nation Bureau