दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सामने आए 486 नए मामले, 19 लोगों की मौत

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 486 नए केस मिले. वहीं, संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो गई है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Died due to corona

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सामने आए 486 नए मामले( Photo Credit : न्यूज नेशन )

Advertisment

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 486 नए केस मिले. वहीं, संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की दर घटकर 0.63 फीसदी हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,838 हो गई है. जबकि मरने वालों की कुल संख्या 10,625 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि एक दिन पहले 77,522 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें से 486 नमूने संक्रमित पाए गए हैं.

शहर में बृहस्पतिवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4168 हो गई. एक दिन पहले यह आंकड़ा 4481 था. कोरोना रोधी टीके के अगले हफ्ते दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है और टीकाकरण की तैयारियां जारी हैं. सूत्र के अनुसार, टीका अगले हफ्ते तक पहुंच जाएगा. हमारे यहां भंडारण में इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर रखा जा सकता है, इसलिए मंजूरी दोनों में से किसी भी टीके को रखा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus infection in Assa
Advertisment
Advertisment
Advertisment