Corona Lockdown 2.0: इस बार दिल्ली में लॉकडाउन का मखौल उड़ाने वालों की खैर नहीं

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Police Lockdown Corona Virus

Corona Lockdown 2.0 में दिल्ली पुलिस नहीं किसी रियायत देने के मूड में.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी. इसके साथ ही बीते 21 दिनों के लॉकडाउन के अनुभवों से सीखने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी आने वाले दिनों में सख्ती बरतने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बातचीत में माना कि 21 दिनों के कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के दौरान कुछ लोगों ने इसे हल्के में लेने की गलती की थी. वे लॉकडाउन को मजाक समझ रहे थे. अब जब लॉकडाउन अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दी गई है तो अब पुलिस लॉकडाउन को मजाक नहीं बनाने देगी.

यह भी पढ़ेंः Lockdown Part 2 : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 20 अप्रैल से मिल जाएंगी इन सेक्‍टरों को छूट

औसतन रोजाना 3 हजार पर कार्यवाही
देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, 22 मार्च से 14 अप्रैल तक की अवधि में हमने राजधानी में एक अनुमान के हिसाब से रोजाना तीन हजार से ऊपर लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की थी, जो कि एक रिकार्ड नंबर है. यानी पुलिस की सख्ती के बाद भी हर रोज किसी न किसी इलाके में लोग लॉकडाउन से खिलवाड़ करते रहे? इस पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, हां, कुछ लोगों ने लॉकडाउन का मखौल उड़ाने की कोशिश की. हमने सैकड़ों ऐसे नौजवानों को भी लॉकडाउन के दौरान पकड़ा जो, सिर्फ मौज मस्ती के लिए सड़कों पर आ पहुंचे थे. जब उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की गई, तब उन्हें अहसास हुआ कि लॉकडाउन की अहमियत क्या है, और लॉकडाउन को तोड़ना कानूनी रूप से किसी को कितना भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः भोपाल गैस त्रासदी की जंग जीतने वाले पांच व्यक्ति कोरोना की जंग हारे

छिटपुट अपराध छोड़ बाकी रही शांति
लॉकडाउन के दौरान सड़कें सूनी हैं. लोग घरों में कैद हैं. छोटी-बड़ी गलियों तक में सन्नाटा है. इसके बाद भी कई जगह से अपराध की खबरें सामने आती रहीं? श्रीवास्तव ने कहा, बेशक लॉकडाउन के दौरान अपराध हुए मानता हूं. मगर इन अपराधों की श्रेणी बेहद साधारण किस्म की रही. साथ ही भीड़भाड़ न होने के चलते अपराधी बहुत जल्दी और ज्यादा संख्या में पकड़े भी गए. यहां यह भी देखना होगा कि जब आम आदमी की भीड़ ही घरों के बाहर नहीं है तो फिर अपराधी निशाना किसे बनाते. लॉकडाउन में अधिकांश अपराधियों ने खुद को घरों में कैद कर लिया. इसके बाद भी अपराध की किस तरह की छुटपुट घटनाएं सामने आती रहीं? संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, अधिकांश मामले शराब तस्करी के ही सामने आए हैं या फिर कुछ स्थानों पर लोग लॉकडाउन से बेफिक्र होकर सड़कों पर गलियों में वाहन चलाते पकड़े गए. उनके वाहन ही पुलिस ने जब्त कर लिए.

यह भी पढ़ेंः तबलीगी जमात के दिल्ली प्रमुख से डर गई क्राइम ब्रांच, जांच फिलहाल ठंडे बस्ते में

बाहरी राज्यों से हुई शराब तस्करी
सवाल उठता है कि लॉकडाउन में शराब तस्करों के हौसले बुलंद कैसे हो गए? देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, शराब के धंधे में जुड़े दिल्ली के छोटे मोटे तस्कर इलाकों से गायब हो गए. आसपास के राज्यों के शराब तस्करों को लगा ऐसे मौके का फायदा उठा लिया जाए. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने आगे कहा, यही वजह है कि, 21-22 दिनों चले लॉकडाउन के दौरान राजधानी में जो भी आरोपी शराब तस्करी में पकड़े गए उनमें, 70-80 फीसदी आरोपी पड़ोसी राज्यों के थे. वे लोग किसी तरह से बार्डर पार करके दिल्ली तो पहुंच गए, मगर दिल्ली में पुलिस ने उनकी शराब आगे नहीं बढ़ने दी. सोमवार को पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र में तो हमारे पुलिस कंट्रोल रूम और एक घोषित बदमाश शराब माफिया के बीच मुठभेड़-सी हुई. उसका पीछा करके हमने दबोचा था. शराब कारोबार से जुड़े लोग कोशिश में कमी नहीं कर रहे हैं, मगर दिल्ली पुलिस उनकी कोशिशें कामयाब न होने देने के लिए प्रतिबद्ध है.

HIGHLIGHTS

  • इस बार दिल्ली पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने को प्रतिबद्ध.
  • पहले चरण से सबक सीख दिल्ली पुलिस ने बनाई खास रणनीति.
  • अपराधों में आई कमी, तो शराब तस्करों ने दिखाई हिम्मत.
delhi-police covid-19 Social Distancing Corona Virus Lockdown DCP ऑफिस Strictly
Advertisment
Advertisment
Advertisment