Corona Virus In Delhi : दिल्ली में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1900 के पार हो गया है, जबकि छह लोगों की कोरोना से जान चली गई है. यह संख्या इस वर्ष अब तक सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है. इस साल 23 मार्च को पहली बार दैनिक आंकड़ा 1,000 को पार किया था और कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. विगत एक सप्ताह से भी कम समय में 800 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आए हैं. यहां रविवार को एक दिन में कोरोना के 1904 नए मामले आए हैं. इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1984 केस आए थे. कोरोना की संक्रमण 2.77 फीसदी हो गई है. 11 दिसंबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है. 11 दिसंबर को संक्रमण दर 3.33 फीसदी थी.
दिल्ली में गत 24 घंटे में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,012 हो गई है. कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हजार के पार यानी 8032 है. 22 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या 22 दिसंबर को 8735 सक्रिय मरीज थे. होम आइसोलेशन का आंकड़ा साढ़े चार हजार से ज्यादा यानी 4639 है. 22 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 4790 मरीज थे.
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.21 फीसदी हुई. 24 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की दर 1.27 फीसदी थी. कोरोना की रिकवरी दर घटकर 97.11 फीसदी हुई. 24 घंटे में 1904 केस सामने आए. कोरोना का कुल आंकड़ा 6,59,619 पहुंच गया है. 24 घंटे में 1411 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 68,805 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,44,71,835 पहुंच गया है. कोरोना की मुत्यु दर 1.67 फीसदी है. वहीं, कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 1849 हो गई है.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी शहर में मंगलवार को 1,101 मामले, बुधवार को 1,254, गुरुवार को 1,515 और शुक्रवार को 1,534 मामले दर्ज किए गए थे. मार्च के पहले सप्ताह के बाद से सकारात्मकता दर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण जिलों में सबसे अधिक रही है, जबकि पूर्व, मध्य और उत्तर-पूर्व के जिलों में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई है. उत्तर-पश्चिमी जिले में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए. यहां नए मामले 0.69 फीसदी से बढ़कर 3 फीसदी तक पहुंच गए, जबकि दक्षिणपूर्वी जिले में 0.9 फीसदी से बढ़कर 2.41 फीसदी तक पहुंच गया.
Source : News Nation Bureau