दिल्ली में कोरोना बढ़ता जा रहा है. दिल्ली मे कोरोना क्यों इतनी तेजी से कम बैक किया है इसके पीछे एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने वजह बताई. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में कोरोना नियमों की अनदेखी की गई. शादी जैसे समारोह में लोग फोटो खिंचाने के लिए मास्क लगाना तक भूल गए. कोरोना से बचने के लिए निर्धारित सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो 6224 केस सामने आए हैं.
दिल्ली कोरोना अपडेट 24 नवबंर...एक नजर में देखें-
दिल्ली में लगातार पांचवे दिन कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई.
24 घंटे में 6224 नए केस सामने आए. दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,40,541 हुई.
24 घंटे में 4943 मरीज ठीक हुए. अभी तक 4,93,419 मरीज ठीक हो चुके हैं.
वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 38,501है.
बीते 24 घण्टे में 61,381 टेस्ट हुए हैं. जिसमें आरटीपीसीआर- 24,602 एंटीजन- 36,779 है. आरटीपीसीआर टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
संक्रमण दर 10.14 फीसदी है.
रिकवरी दर 91.28 फीसदी है.
सक्रिय मरीज़ों की दर 7.12 फीसदी है.
कोरोना डेथ रेट- 1.59 फीसदी है.
होम आइसोलेशन में 22,246 मरीज हैं.
अब तक हुए कुल 59,14,659 टेस्ट हुए हैं.
कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4708 है.
Source : News Nation Bureau