Advertisment

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 5879 केस आए सामने, 111 की मौत

दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से बरपा है. रोजाना यहां पांच हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में  5879 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 111 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6963 मरीज ठीक हो चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Delhi Corona Update

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 5879 केस आए सामने( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना का कहर फिर से बरपा है. रोजाना यहां पांच हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में  5879 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 111 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6963 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक  4,75,106 मरीज ठीक हो चुके हैं. 

दिल्ली में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट का आंकड़ा 90.82 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव मरीज 7.59 प्रतिशत हैं. जबकि डेथ रेट 1.58 प्रतिशत है. बात पॉजिटिव रेट की करें तो 12.9 प्रतिशत है. 

इसे भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में BJP के खिलाफ शुरू किया 'भाजपा 181' अभियान

केजरीवाल सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. 24 घंटे में 5879 मरीज सामने आए हैं. अब तक कुल मामले 5,23,117 सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 6963 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि कुल मरीजों की बात करें तो 4,75,106 ठीक हुए हैं. 

पिछले 24 घंटे में 111 मरीज की मौत हुई है. अब तक कुल 8270 मरीज इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. 39,741 एक्टिव मामले हैं. पिछले  24 घंटों में 45,562 टेस्ट हुए हैं. RT-PCR टेस्ट की संख्या 21,845 है. अब तक  57,61,078 कुल टेस्ट हुए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus corona in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment