Advertisment

Coronavirus: 100 में से 26 लोग मिल रहे संक्रमित, दिल्ली में कोरोना का खौफ

Coronavirus in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना वायरस की गिरफ्त में चुकी है. आलम यह है कि यहां 100 में 26 लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों में एक बार फिर कोरोना का खौफ साफ देखा जा रहा है

author-image
Mohit Sharma
New Update
coronavirus in delhi

coronavirus in delhi( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Coronavirus in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना वायरस की गिरफ्त में चुकी है. आलम यह है कि यहां 100 में 26 लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों में एक बार फिर कोरोना का खौफ साफ देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे में ही दिल्ली में कोरोना के 500 से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ कोरोना संक्रमण रेट 26.54 तक पहुंच चुका है. कोरोना की संक्रमण दर से स्पष्ट पता चलता है कि जांच के दौरान 100 में 26 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. 

BJP Foundation Day: 1980 से 2023 तक बीजेपी ने ऐसे लिखी सफलता की नई इबारत, बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 509 केस रिकॉर्ड

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते दिन यानी बुधवार को कोरोना वायरस के 509 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान कोरोना ने किसी की जान नहीं ली है. एक्टिव केसों की बात करें तो यहां ऐसे मामलों की संख्या 1795 है. खौफनाक बात यह कि एक दिन पहले कोरोना संक्रमण की दर केवल 15.64 प्रतिशत थी, जो 24 एक घंटे में बढ़कर 26.54 प्रतिशत हो गई है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में भी एक दिन में कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं. हालांकि इस दौरान 41 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह से यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है. 

 Weather Today: दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश के आसार, क्या है IMD अलर्ट?

देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5335 केस दर्ज

पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 5335 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या में भी तेजी के साथ इजाफा हुआ है. देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25.587 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो  23 सितंबर 2022 के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना दैनिक मामलों ने 5,000 का आंकड़ा पार किया है. वहीं देश में कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32 प्रतिशत है.

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोरोना वायरस की गिरफ्त में चुकी है
  • आलम यह है कि यहां 100 में 26 लोग कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं
  • ऐसे में लोगों में एक बार फिर कोरोना का खौफ साफ देखा जा रहा है
coronavirus coronavirus-live-updates Coronavirus New Cases new coronavirus cases new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News Coronavirus Uttar Pradesh coronavirus in delhi ncr coronavirus in delhi coronavirus update omicron
Advertisment
Advertisment
Advertisment