दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैं. राजधानी में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 350 मरीजों की मौत हो गई है. साथ ही पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी से ऊपर रहा है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 94,000 के पार हो गई, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. इसके अलावा रिकवरी रेट 89.40 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 9.20 फीसदी, डेथ रेट 1.39 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 30.21 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले 10,27,715 हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 21,071 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 9,18,875 हो गई है.
यह भी पढ़ें : अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो कोरोना रहेगा आपसे दूर, CSIR का दावा
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से हुई 350 मौतों के बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 14,248 हो गया है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 94,592 है. पिछले 24 घंटों में 75,912 कोरोना के टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक हुए दिल्ली में कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 1,67,81,859 है.
यह भी पढ़ें : पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना से थे संक्रमित
सीएम केजरीवाल ने देश के प्रमुख उद्योगपतियों से ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए मांगी मदद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देश के प्रमुख उद्योगपतियों को पत्र लिखकर कोविड-19 का मुकाबला करने में मदद मांगी है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि ऑक्सीजन का उपयोग या उत्पादन करने में शामिल उद्योगपति क्रायोजेनिक टैंकरों में ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. सीएम के मुताबिक, केंद्र सरकार इस संबंध में दिल्ली की मदद कर रही है, लेकिन कोरोना के प्रसार की तीव्रता इतनी गंभीर है कि इसकी मात्रा अपर्याप्त साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 18 साल से ऊपर उम्र वाले सभी को मुफ्त लगेगा कोविड टीका
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, जैसा कि आप जानते हैं कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी है. दिल्ली में ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं होता है. पिछले कुछ दिनों में कोविड मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि के कारण दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है. दिल्ली में ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति हमारी आवश्यकताओं से कम है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, मैं समझता हूं कि आपका संगठन या तो ऑक्सीजन का इस्तेमाल करता है या उत्पादन करता है या फिर किसी से लेता है. यदि आप हमें इस समय क्रायोजेनिक टैंकरों के साथ-साथ ऑक्सीजन का कोई भी स्टॉक प्रदान कर सकते हैं, तो मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा. हम किसी अन्य देश से क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकरों के आयात में किसी भी मदद का स्वागत करेंगे. कृपया इसे एसओएस समझें. मैं आपके सहयोग के लिए व्यक्तिगत रूप से आभारी रहूंगा.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 350 मरीजों की मौत, 22,933 नए मामले
- पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 30% से ऊपर रहा
- एक्टिव मरीजों की संख्या 94,000 के पार, अब तक सबसे ज़्यादा