राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के फैलने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में 22751 नए मामले सामने आए हैं. जबकि महामारी से 17 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 23.53% पर पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि 10,179 महामारी को मात देकर घर लौटे हैं. दिल्ली में ऐक्टिव केसों (Active Cases) की बात करें तो 60,733 ऐक्टिव मामले हैं. वहीं अब तक कुल 14 लाख 63 हजार 837 लोग ठीक हो चुके हैं.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में 1 मई 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. वहीं 7 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) हुआ है. इतना ही नहीं 16 जून 2021 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. जो काफी डरावना है.
यह भी पढ़ें: Tulsi Benefits: Omicron से बचाएगा इन पत्तों का सेवन, Immunity होगी मजबूत और हेल्दी जिएंगे जीवन
इस वक्त दिल्ली के कोरोना अस्पतालों (Corona Hospitals) में 1800 मरीज इलाज करा रहे हैं. जिनमें से 182 कोविड सस्पेक्ट हैं और 1618 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं. जबकि 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 44 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 310 कोरोना मरीज ICU में हैं.