राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 1000 से कम दर्ज किए गए है. इसके साथ ही कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के करीब 900 मामले सामने देखे गए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केसों की संख्या 920 रिकॉर्ड की गई. जबकि इस दौरान 13 मौतें दर्ज हुईं.
- 24 घण्टे में आए 920 केस, 1.68 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 हुई
- 24 घण्टे में 13 मरीजों की मौत, 26,060 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 2805 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.23 फीसदी
- रिकवरी दर 98.35 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 920 केस, कुल आंकड़ा 18,50,516
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1388 मरीज, कुल आंकड़ा 18,20,125
- 24 घंटे में हुए 54,913 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,55,73,223
(RTPCR टेस्ट 46,031 एंटीजन 8882)
- - कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 18,393
- - कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 1.68 फीसदी है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 46031 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 4331 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 589 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 154 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 371 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। 238 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं.
Source : News Nation Bureau