कोरोना संक्रमण की तीसरीं लहर की आहट दस्तक दे रही है ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने इस कोरोना संक्रमण की तीसरीं लहर से बचने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट T2 टर्मिनल पर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोविड डेडिकेटेड 85 बेड के अस्पताल की शुरुआत की है. इस अस्पताल को टर्मिनल T2 के अराइवल की तरफ बनाया गया है, कोरोना की तीसरीं लहर से जंग लड़ने में ये अस्पताल काफी मददगार साबित होगा ऐसा माना जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 733 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मरने वालों की नई संख्या आने के बाद इस महामारी से अपनी जान गंवानों वालों की संख्या बढ़कर 4,56,386 हो गई है.
इस अस्पताल को बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया गया है
- जीएमआर का कोविड केयर सेंटर 85 बेड का है
- हर बेड पर आपको ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलेगा
- यही नहीं ऑक्सीजन की कमी यहां कभी नहीं होगी क्योंकि एयरपोर्ट जीएमआर के कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट भी तैयार किया गया है
- ऑक्सीजन प्रोडूक्शन प्लांट से 300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन मिल सकती है
- इसके साथ में ये अस्पताल सीसीटीवी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूरी तरह लैस किय्या गया है
- अगर किसी मरीज को समस्या है और आस पास कोई नहीं है मरीज के साथ तो सिर्फ सीसीटीवी के सामने हाथ हिलाने से सेंसर से अलार्म बज जाएगा
- कोविड अस्पताल में 4 बॉडी के रखने के लोई मोर्चरी भी बनाई गई है
पूरे भारत में ये अपने तरीके का पहला कोरोना हॉस्पिटल सेंटर है जो एयरपोर्ट पर तैयार किया गया है
इस अस्पताल में वेंटिलेटर छोड़कर बाकी सारी सुविधाएं दी गई हैं इसे आज से शुरू किया जा चुका है
ये अस्पताल फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर काम कर रहे 3000 कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया है जिनके परिवार और कर्मचारियों का इलाज यहां कराया जा सकेगा
Source : Sayyed Aamir Husain