Advertisment

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में शराब के ठेके में चोरी, पुलिस के नाक के नीचे कई पेटी शराब गायब

दिल्ली में शराब के ठेके से चोरी की खबर आने से हड़कंप मच गया. लॉकडाउन में पुलिस की गश्ती के बीच चोरों ने शराब पर हाथ साफ कर दिया.

author-image
nitu pandey
New Update
liqour shop

शराब के ठेके पर चोरी( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

Advertisment

देश भर में लॉकडाउन (lockdown) है, सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. सिर्फ जरूरी सामान ही बाजार में मिल रहे हैं. जिससे
लोगों का पेट भर सके. लॉकडाउन में शराब की दुकानें भी बंद है. इस बीच दिल्ली में शराब के ठेके से चोरी की खबर आने से हड़कंप मच गया. लॉकडाउन में पुलिस की गश्ती के बीच चोरों ने शराब पर हाथ साफ कर दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को जब पुलिस सब्जी मंडी थाना क्षेत्र के रोशन आरा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी तब पुलिसकर्मियों ने शराब के ठेके का शटर टूटा हुआ देखा. जिसके बाद दुकान के मालिक को जानकारी दी गई. हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि चोर कितनी पेटियां शराब चुराकर ले गए हैं. पुलिस मामले को दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:59 लाख किसानों को जल्द मिलेंगे 2-2 हजार रुपये, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा एफपीओ

इससे एक दिन पहले रोहिणी में भी शराब की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की गई. लाकडाउन के दौरान शराब बंदी के चलते ऐसी घटनाएं बढ़ने की आशंका है.

हालांकि लॉकडाउन में एक राहत की बात भी है. लॉकडाउन की वजह से अपराध में गिरावट सामने आई है.दिल्ली पुलिस के 15 मार्च, 2019 से 31 मार्च, 2010 तक और 15 मार्च, 2020 से 31 मार्च, 2020 तक के आंकड़ों की तुलना की जाए तो हाल के 15 दिनों में अपराधों में गिरावट दिखाई देती है. इन आंकड़ों में लॉकडाउन की अवधि यानी नौ दिनों (22 मार्च से 31 मार्च, 2020) के आंकड़े भी शामिल हैं.

और पढ़ें:आगरा में अब तक 31 जमातियों को कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

आंकड़ों के मुताबिक, '2019 में पंद्रह दिनों में (15 मार्च से 31 मार्च 2019 तक) 3416 एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि 15 मार्च से 31 मार्च, 2020 के बीच यह संख्या घटकर 1993 रह गई. ये मामले लूट, अपहरण, जेबतराशी, झपटमारी, मारपीट-झगड़ा, सेंधमारी, वाहन चोरी, घरों में चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़, सड़क हादसे आदि के हैं.'

Source : News Nation Bureau

delhi lockdown Liquor Theft
Advertisment
Advertisment
Advertisment