दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 992 नए मामले, 4 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CoronaVirus Cases

Coronavirus Updates( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 56,211 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले की तुलना में 17 फीसदी कम हैं. इसके साथ ही मंगलवार को कोविड मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है. वहीं सोमवार को देश में 68,020 मामले दर्ज किए गए थे, जो कि पिछले साल के 11 अक्टूबर के बाद से अब तक के सबसे बड़े दैनिक आंकड़े थे. वैसे मंगलवार को मामलों की संख्या में कमी आने के पीछे कारण परीक्षणों की संख्या में आई कमी रही. आईसीएमआर के अनुसार सोमवार को 7,85,864 नमूनों का परीक्षण होने के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 24,26,50,025 हो गई है. इससे पहले रविवार को 9.13 लाख नमूनों का परीक्षण किया गया था.

और पढ़ें: Coronavirus Updates: आठ राज्यों बढ़ रहा है कोरोना, स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई प्रभावित

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 5,40,720 हो गई है और रिकवरी दर घटकर 94.19 प्रतिशत हो गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 271 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया. देश में अब तक कुल 1,13,93,021 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं.

भारत ने 6 महीने पहले संक्रमण की सख्त पहली लहर को झेला है और उस दौरान 16 सितंबर को अब तक के सबसे ज्यादा 93,617 दैनिक मामले दर्ज किए थे. वहीं 15 सितंबर को अब तक की सबसे ज्यादा 1,169 एक-दिवसीय मौतें दर्ज हुईं थीं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों - महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 मामले लगतार बढ़ रहे हैं. इन हालातों को देखते हुए केंद्र ने सलाह दी है कि वे मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं.

और पढ़ें: दिल्ली में बिगड़ रही कोरोना से स्थिति, कई प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड फुल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 992 मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11,016 पहुंच गई है. वहीं 1591 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 2.70 फीसदी हो गई है.  दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 7429 पहुंच गई है, राज्य में अभी कुल संक्रमितों की संख्या 6,60,611है.

होम आइसोलेशन का आंकड़ा- 4832
(21 दिसम्बर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा, 21 दिसम्बर को होम आइसोलेशन में थे 5405 मरीज)

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर- 1.12 फीसदी

रिकवरी दर-  97.2 फीसदी

24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 1591 

24 घंटे में हुए कुल टेस्ट की संख्या- 36,757 टेस्ट
 
टेस्ट का कुल आंकड़ा- 1,45,08,592
(RTPCR टेस्ट- 28,618, एंटीजन- 8139)

कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी

कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 1903 

बता दें कि 16 जनवरी से देश में सामूहिक टीकाकरण शुरू होने के बाद से अब तक में देश में 6.11 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. हालांकि सोमवार को होली के चलते कई राज्यों ने टीकाकरण नहीं किया.

delhi कोरोना coronavirus कोरोनावायरस दिल्ली Delhi Corona Cases दिल्ली कोरोना केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment