कोरोना संकट को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन का पालन सही तरीके से हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन और पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. अलग-अलग तरीकों से लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इस बीच दिल्ली की आजादपुर सब्जीमंडी की कुछ तस्वीरे सामने आई है जहां की स्थिति अब बदली नजर आ रही है. दरअसल ये वही आजादपुर सब्जी मंडी है जहां कभी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी बाते सामने आई थीं. लेकिन आज की तस्वीर बिल्कुल उलट है.
यह भी पढ़ें: कोरोना पर लिखी गई पुलिकर्मी की ये कविता हो रही वायरल, जानिए क्यों है खास
आजादपुर सब्जी मंडी की स्थिति अब इन तस्वीरों से साफ पता लगाई जा सकती है. आज रविवार का दिन है. मंडी बन्द है लेकिन थोड़ा बहुत कारोबार ज़रूर चलता रहता है और बावजूद इसके तस्वीरें साफ बताती है कि सोशल डिस्टेंसिग नियम का कितना पालन हो रहा है. इतना ही नहीं मुख्य द्वार पर रूल्स फॉलो करने से लेकर सेनिटाइज़ करने की बेहतर व्यवस्था ज़रूर दिखाई दे रही है. बता दें, यहां लोग सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और दोपहर को 2 से शाम 6 बजे कर फल और सब्जियों की खरीददारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जिस जमाती को अस्पताल में भर्ती समझा वह घूमता पकड़ा गया, तलाकशुदा बीवी से भी मिला
बता दें, देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बढ़ कर 488 हो गई, जबकि अब तक कुल 14,792 लोग संक्रमित हुए हैं. शुक्रवार शाम से 36 लोागें की मौत हुई है और संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि फिलहाल संक्रमण के 12,289 मामले हैं जबकि 2,014 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है. एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के 328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं