देश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की गति मंद पड़ने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं ताजा आंकड़े काफी डराने वाले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट बताती है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. जबकि कोरोना की वजह से 893 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 3674 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड की संक्रमण दर 6.37 फीसदी बनी हुई है.
- 24 घण्टे में आए 3674 केस, 6.37 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 21,490 हुई
- 24 घण्टे में 30 मरीजों की मौत, 25,827 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- होम आइसोलेशन में 16,165 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.17 फीसदी
- रिकवरी दर 97.41 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 3674 केस, कुल आंकड़ा 18,27,489
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 6954 मरीज, कुल आंकड़ा 17,80,172
- 24 घंटे में हुए 57,686 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,48,57,713
(RTPCR टेस्ट 46,188 एंटीजन 11,498)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 38,853
- कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
Source : News Nation Bureau