Advertisment

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, जानें अन्य राज्यों का हाल

देश में तबाही मचा चुकी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

देश में तबाही मचा चुकी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. यही वजह है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ा दिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक लगभग 45 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दे रखी है. हालांकि कोरोना केसों में अभी बढ़ोत्तरी देखने को ​नहीं मिली है, लेकिन महाराष्ट्र में हाल ही कोरोना के पांच हजार से अधिक केस रिकॉर्ड किए गए, जबकि 134 लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. इस तरह से यहां  कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,069 हो गया है.

यह भी पढ़ें : देशभर में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, देखें तस्वीरें

दिल्ली कोरोना बुलेटिन 

  • 24 घंटे में आए 53 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी
  • बीते 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत, 25,069 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 513
  • होम आइसोलेशन में 169 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 
  • रिकवरी दर 98.22 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 53 केस, कुल आंकड़ा 14,37,091
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 18 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,509
  • 24 घंटे में हुए 65,007 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,46,80,983
    (RTPCR टेस्ट 45,971 एंटीजन 19,036)
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 243
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

यह भी पढ़ें : एफपीआई ने अगस्त में अब तक भारतीय इक्विटी में 2,085 करोड़ रुपये का निवेश किया

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी भी यहां है, दूर नहीं हुआ है और किसी को भी सुरक्षा के उपायों में कमी नहीं करनी चाहिए. यह देखते हुए कि टीका सर्वोत्तम संभव सुरक्षा है, उन्होंने कहा, "हमें अभी तक इस वर्ष इसकी पुनरावृत्ति के विनाशकारी प्रभावों से बाहर आना बाकी है. पिछले साल, सभी के असाधारण प्रयासों के साथ, हम संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण में लाने में सफल रहे थे. हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत ही कम समय में टीके विकसित करने में सफलता हासिल की है."

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases UP Coronavirus News coronavirus in delhi ncr Coronavirus Peak
Advertisment
Advertisment
Advertisment