स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले, दिल्ली में घटने लगे हैं Covid के मामले

दिल्ली में शनिवार को 7 जनवरी को 17,335 की तुलना में 20,718 मामले दर्ज किए गए. वहीं रविवार को, सिर्फ 65,000 से अधिक टेस्ट किए गए और जिनमें से 27.87% नमूने पॉजिटिव आए हैं जो शुक्रवार और शनिवार की तुलना में 30.6% से कम रह गई है.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Satyendra jain

Satyendra jain ( Photo Credit : File)

Advertisment

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ताजा कोरोना वायरस मामलों की दैनिक संख्या सोमवार को घटकर 14,000-15,000 रह सकती है, जो रविवार (18,286) की तुलना में बहुत कम है. जैन ने कहा, जैसा कि मैंने पहले कहा था, मामले घट रहे हैं. जैन ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में दिल्ली के अंदर 2.8 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत योग्य आबादी को पहली टीके की खुराक और 80 प्रतिशत को दूसरी दी गई है. जैन ने कहा, 128,000 लोगों को उनकी प्रिकॉशनरी डोज मिली है. 

यह भी पढ़ें : देश में होम टेस्टिंग किट की बढ़ी मांग, क्या RT-PCR ही है बेहतर विकल्प 

दिल्ली में शनिवार को 7 जनवरी को 17,335 की तुलना में 20,718 मामले दर्ज किए गए. वहीं रविवार को, सिर्फ 65,000 से अधिक टेस्ट किए गए और जिनमें से 27.87% नमूने पॉजिटिव आए हैं जो शुक्रवार और शनिवार की तुलना में 30.6% से कम रह गई है. दिन-प्रतिदिन के आधार पर पिछले साल 23 दिसंबर के बाद पहली बार कम हुई है. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में टेस्टिंग दर में भी गिरावट आई है. जहां 12 जनवरी को 105,000 से अधिक केस दर्ज किए गए थे वहीं अगले दिन 98,832 केस, शुक्रवार को 79,758 केस, शनिवार को 67,624 केस और रविवार को 65,621 नए केस दर्ज किए गए.

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि रविवार को लगभग 2,700 बिस्तरों पर रोगियों के रहने की सूचना मिली थी और 13,000 से अधिक बिस्तर अभी भी अस्पतालों में खाली हैं. मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अभी तक वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और लगभग 10 दिनों का स्टॉक है.

HIGHLIGHTS

  • सत्येंद्र जैन ने कहा- सोमवार को 4,000-5,000 केस कम आने की संभावना
  • जैन ने कहा- पिछले एक साल में दिल्ली में 2.8 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए
  • कहा- पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में टेस्टिंग दर में भी गिरावट आई है  


 

Delhi health minister Satyendar Jain Delhi COVID Case सत्येंद्र जैन fresh corona virus cases delhi reduce 14000-15000 cases दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में कोविड केस
Advertisment
Advertisment
Advertisment