Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 2668 नए मामले, 13 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 2500 से अधिक दर्ज किए गए हैं, वहीं 13 मरीजों की मृत्यु भी हुई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Corona

Coronavirus( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 2500 से अधिक दर्ज किए गए हैं, वहीं 13 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 2668 मामले सामने आए हैं वहीं 13 मौतें दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 25, 932 पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3895 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है, राज्य में अब संक्रमण दर 4.3 फीसदी है. वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 50536 आरटीपीसीआर व अन्य जांच हुई हैं.

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1314 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 286 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 948 मरीज दिल्ली राज्य से हैं। इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15424 बेड्स हैं इनमें 8.52 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं. वहीं 504 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं.

साथ ही 429 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 102 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में कुल 9581 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18, 38, 647 हो गया है। वहीं अब तक 17,99, 085 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

coronavirus-live-updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment