Advertisment

DDA Flats: दिल्ली में अपने घर का सपना होगा पूरा, मात्र 11 लाख रुपये कीमत, रखी ये स्कीम

DDA Flats: डीडीए की इस स्कीम के तहत EWS, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के घरों को शामिल किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
DDA

DDA housing scheme 2023( Photo Credit : social media )

दिल्ली में अगर आप एक घर का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. डीडीए की हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme 2023) लांच होने जा रही है. ऐसी खबर है कि दिवाली से पहले 32,500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. इस बार डीडीए के 2BHK, 3BHK और 4BHK फ्लैट्स को लेकर आवेदन किया जा सकता है. यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है. डीडीए की इस स्कीम में EWS, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और सुपर एचआईजी के फ्लैट्स शामिल किए गए हैं. इनकी लोकेशन नरेला, द्वारका सेक्टर 19बी, द्वारका सेक्टर- 14 और लोकनायक पुरम में होगी. शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है.

Advertisment

डीडीए के अनुसार, 24000 फ्लैट्स बनकर तैयार हो चुके हैं. वहीं 8500 फ्लैट्स का निर्माणकार्य जारी है. ये छह माह के अंदर पूर होने वाले हैं. EWS फ्लैट की कीमतों की बात करें तो ये 11 से 14 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे. वहीं एलआईजी फ्लैट्स 14 से 30 लाख रुपये तक होंगे. इसमें एमआईजी फ्लैट 1 करोड़ रुपये से आरंभ होंगे. एचआईजी 2.50 करोड़ रुपये से आरंभ होगा. सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, अजहरुद्दीन के खिलाफ ये दिग्गज लड़ेंगे चुनाव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द्वारका के सेक्टर 19 बी में ईडब्ल्यूएस वर्ग वाले 700 से अधिक फ्लैट्स हैं. वहीं एमआईजी कैटेगरी में 900 से ज्यादा फ्लैट्स मौजूद हैं. इसके बाद सुपर एचआईजी कैटेगरी में 170 और पेंट हाउस के 14 फ्लैट्स मौजूद हैं. नरेला में EWS कैटेगरी में 5000 से अधिक फ्लैट्स मौजूद हैं. वहीं एमआईजी वर्ग में 1900 से ज्यादा फ्लैट मौजूद हैं. एचआईजी के 1600 से ज्यादा फ्लैट हैं. लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 200 से अधिक और एमआईजी कैटेगरी में 600 से अधिक फ्लैट्स हैं. 

Advertisment

वहीं द्वारका सेक्टर 14 में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 1000 से ज्यादा कमरे मौजूद हैं. एलआईजी वर्ग में 300 से ज्यादा फ्लैट और एमआईजी वर्ग में 300 घर हैं. सब मिलाकर 32,500 फ्लैट्स हैं. आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में डीडीए को ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. 2014 से कई लोकेशन पर बने फ्लैट्स खाली पड़े हुए हैं. सबसे अधिक घर नरेला और लोकनायक पुरम में मौजूद हैं.  मगर इनका कोई खरीददार नहीं है. डीडीए इन घरों की रिपेयरिंग और मेंटिनेंस पर हर लाखों रुपये लगा रही है.

 

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ रुपये रखी
  • दिवाली से पहले 32,500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू
  • 24000 फ्लैट्स बनकर तैयार,  8500 फ्लैट्स का निर्माणकार्य जारी है
DDA housing scheme 2023 price list newsnation DDA diwali housing scheme 2023 DDA housing scheme 2023 DDA flats in Delhi newsnationtv Delhi Development Authority
Advertisment
Advertisment