Advertisment

आज शुरू होगी DDA आवास योजना, जानें कब, कहां, कैसे और कितने रूपये में खरीद सकते हैं फ्लैट

ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन के परिवार की सालाना आय भी 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dda

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) शनिवार से जनता के लिए आवास योजना-2021 की शुरुआत कर रही है. डीडीए की आवास योजना-2021 में कुल 1350 फ्लैट होंगे, जिनकी कीमत 29 लाख रुपये से शुरू होगी. इतना ही नहीं, देश की राजधानी दिल्ली के प्राइम लोकेशन में मिलने वाले बड़े फ्लैटों की कीमत दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी.

डीडीए आवास योजना-2021 के तहत आने वाले ये सभी फ्लैट द्वारका सेक्टर-16, सेक्टर-19, जसोला, मंगलापुरी और रोहिणी में होंगे. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी होगी. इस योजना के तहत डीडीए पहले के मुकाबले ज्यादा बड़े साइज में फ्लैट लेकर आ रहा है. डीडीए ने इससे पहले कभी भी अपनी योजनाओं में इतने बड़े फ्लैट लेकर नहीं आया था. डीडीए की इस योजना में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) फ्लैट भी शामिल होंगे, जो एलआइजी फ्लैट की तरह ही होंगे.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

आवेदन करने के लिए होंगी ये शर्तें
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. आवेदक के पास दिल्ली में कहीं भी 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए आवेदक की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही आवेदन के परिवार की सालाना आय भी 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन
डीडीए आवास योजना-2021 में फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए आपको डीडीए की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जहां आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी सूचनाएं देनी होंगी. रजिस्ट्रेशन के बाद आप इस आवासीय योजना में आवेदन कर सकेंगे. जिसके बाद ऑनलाइन लॉटरी के जरिए आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कोई हिंदू भारत विरोधी नहीं, उसे देशभक्त होना ही पड़ेगा- मोहन भागवत

फ्लैट के लोकेशन, साइज और कीमत

  • द्वारका सेक्टर 19बी, पॉकेट-3 में 2बीएचके/एमआइजी के 352 फ्लैट हैं. साइज 119.66-129.98 वर्ग मीटर. कीमत 1.14 करोड़-1.24 करोड़ रुपये.
  • द्वारका सेक्टर 16बी, पॉकेट-2 में 2बीएचके के 348 फ्लैट हैं. साइज 121.35-132.77 वर्ग मीटर है. कीमत 1.16 करोड़-1.27 करोड़ रुपये.
  • वसंत कुंज ब्लॉक-बी, 2बीएचके/एमआइजी के 4 फ्लैट हैं. साइज 78.01-93.61 वर्ग मीटर है. कीमत 66 लाख-85 लाख रुपये.
  • जसोला में 3बीएचके/एचआइजी के 215 फ्लैट हैं. साइज 162.41-177.26 वर्ग मीटर है. कीमत 1.97 करोड़-2.14 करोड़ रुपये.
  • वसंत कुंज में 3बीएचके/एचआईजी के 13 फ्लैट हैं. साइज 110.86-115.15 वर्ग मीटर. कीमत 1.43 करोड़-1.72 करोड़ रुपये.
  • वसंत कुंज में 2 बीएचके/एचआइजी के 2 फ्लैट हैं. कीमत 97.23 लाख-1.40 करोड़ रुपये.

Source : News Nation Bureau

Delhi News delhi Delhi Development Authority DDA housing scheme DDA dda housing scheme 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment