कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पास जा चुका है. राष्ट्रपति भवन और कई प्रमुख मंत्रालयों के बाद अब कोरोना ने रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. रक्षा सचिव अजय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. रक्षा सचिव की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से साउथ ब्लॉक में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंः मोदी है तो मुमकिन है! आज रात भारत लाया जा सकता है भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या
तैयार की जा रही लिस्ट
रक्षा सचिव अजय कुमार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रक्षा मंत्रालय में हड़कंप मच गया. एहतियातन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े अधिकारी कार्यालय नहीं आए. रक्षा सचिव के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक अभी तक 30 लोगों की लिस्ट तैयार की गई है जो उनके संपर्क में आए थे. उन्हें होम क्वारंटीन की सलाह की गई है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में डेढ़ महीने में 11वीं बार लगे भूकंप के झटके, बड़े खतरे का संकेत
कई बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे कार्यालय
रक्षा सचिव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई बड़े अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे. बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यालय नहीं पहुंचे. हालांकि उनके होम क्वारंटीन की खबरों को खारिज कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह सहित सभी सेना प्रमुख पूरी तरह स्वस्थ हैं. साउथ ब्लॉक को सैनेटाइज करने के बाद सामान्य रूप से कामकाज शुरू किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau