Delhi Airport: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण और स्मॉग ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि यहा ग्रैप -4 लागू किया जा चुका है. इसके अलावा यहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है, जिसको देख सरकार ने 9वीं तक स्कूलों को बंद कर दिया है. ऐसे में अब विमान सेवाओं पर इसका असर पड़ने लगा है. एक अधिकारी का कहना है कि, राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता के कारण सोमवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 11 उड़ानें डायवर्ट की गईं और कई के उड़ानों में देरी हो गई.
आज सोमवार को स्पाइसजेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. ऐसे में दृश्यता इतनी खराब हो गई कि उड़ानें इससे प्रभावित हुई हैं. इतना ही नहीं एक अधिकारी ने बताया कि 11 उड़ानों में से 10 जयपुर और एक को देहरादून की ओर डायवर्ट किया गया है.
इसलिए डायवर्ट की गई फ्लाइट
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता देखी जा रही है. हालांकि, वर्तमान स्थित में भी सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं." डीआईएएल दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1400 उड़ानों की आवाजाही संभालता है.
दरअसल, इस सिलसिले में अधिकारी का कहना है कि विमान के कुछ पायलटों को कैट III संचालन के लिए ट्रेन नहीं किया गया था, इस वजह से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. मोटे तौर पर CAT III प्रशिक्षित पायलटों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति प्राप्त है.
संबंधित एयरलाइनों से मिलेगा अपडेट
फिलहाल, डीआईएएल ने यात्रियों को उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी गई. डीआईएल ने सुबह एक अन्य पोस्ट में कहा कि दिल्ली में वर्तमान में दृश्यता खराब चल रही है इस वजह से उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली उड़ानों पर असर देखने को मिल सकता है.
वहीं, इंडिगो ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है. इसके परिणामस्वरूप एयर ट्रैफिक धीमे होने की संभावना हो सकती है और उड़ान कार्यक्रमों में देरी भी होने के आसार हैं.