दिल्ला में18-44 उम्र वालों को लगातार दूसरे दिन नहीं लगी को-वैक्सीन, कोविशील्ड का 8 दिन का स्टॉक बचा

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची 3 दिन की को-वैक्सीन और 2 दिन की कोविशील्ड. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,90,690

author-image
Shailendra Kumar
New Update
COVID 19 vaccine

18-44 उम्र वालों को लगातार दूसरे दिन नहीं लगी को-वैक्सीन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन काफी तेजी से हो रहा है. वहीं, दिल्लीवासियों को वैक्सीनेशन को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, 18 से 44 उम्र वालों को लगातार दूसरे दिन को-वैक्सीन नहीं लगी. वहीं, कोविशील्ड का 8 दिन का स्टॉक बचा है. वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को प्रति महीने सैकड़ों करोड़ का मुनाफा हो रहा है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हिंदुस्तान पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने की क्षमता रखता है. हिंदुस्तान में बहुत सी कंपनियां हैं जो वैक्सीन बनाकर बाजार में उपलब्ध करा सकती हैं। इन सभी कंपनियों को फार्मूला देना चाहिए.

18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 3,90,410
 को-वैक्सीन- 10,390
 कोविशील्ड- 3,80,020

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए बची 3 दिन की को-वैक्सीन और 2 दिन की कोविशील्ड.

हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,90,690
 को-वैक्सीन- 1,46,690
 कोविशील्ड- 1,44,000

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि  74,448 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह आंकड़ा बाकी दिनों की तुलना में इसलिए कम है, क्योंकि गुरुवार को डिस्पेंसरी में रूटीन वैक्सीनेशन होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुरोध है कि जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराए, दोनों वैक्सीन की कम ही डोज बची है. बहुत लोगों को दूसरी डोज लगनी है, अगर वैक्सीन सही समय पर नहीं मिली, तो दूसरी डोज भी नहीं लग सकेगी, ऐसे में पहली डोज का भी कोई फायदा नहीं रह जाएगा.

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार पर धीरे धीरे ब्रेक लगनी शुरू हो गयी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट गिर कर 14.24 % तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटो में 15,189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. राष्ट्री राजधानियई दिल्ली में 48,340 लोग होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 73,675 सैंपल की कोरोना जांच की गई है. 

HIGHLIGHTS

  • 18-44 उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक - 3,90,410
  • हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा
  • उम्र वालों के लिए उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक- 2,90,690

 

delhi delhi-curfew Covishield Co-vaccine covishield Price को-वैक्सीन
Advertisment
Advertisment
Advertisment