/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/09/13-fire.jpg)
गोदाम में लगी आग (फाइल)
दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक जूता फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। जिस वक्त गोदाम में आग लगी उस दौरान अंदर लोग फंसे हुए थे। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं आग में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है हालांकि दमकल के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Delhi: 4 dead after fire broke out a godown in Sultanpuri at around 6 am in the morning, 9 fire tenders at the spot.
— ANI (@ANI) April 9, 2018
और पढ़ें: गाजियाबाद में टीवी पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, पुरानी दुश्मनी की आशंका
हालांकि आग में फंसे 4 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दमकल की करीब 10 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं। स्थानीय लोग भी दमकल की आग पर काबू पाने में मदद कर रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के इलाके को खाली करवाया गया है।
और पढ़ें: फिल्म 'हिंदी मीडियम' का असली इरफान बना ये बिजनेसमैन, बेटे के एडमिशन के लिए बन गया गरीब
Source : News Nation Bureau