आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं. वह दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित धन शोधन केस में पिछले 6 महीने से जेल में बंद थे. संजय सिंह जेल से सीधा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचेंगे. यहां वह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलेंगे. AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा होने पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वक्त जश्न मनाने का नहीं है. यह वक्त संघर्ष करने का है... हमारी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया है, हमें पूरा भरोसा है कि इस जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.
#WATCH | Delhi: Aam Aadmi Party (AAP) MP Sanjay Singh addresses party workers as he walks out of Tihar Jail. pic.twitter.com/sfpeZNa9JX
— ANI (@ANI) April 3, 2024
AAP नेता संजय सिंह की जमानत होने पर दिल्ली सरकार मे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये समय खुशी मनाने का नहीं है ये समय संघर्ष करने का है. अभी हमारे तीन बड़े नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल के अंदर हैं और जब तक वो नहीं छूटेंगे, हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे. जेल के ताले टूटेंगे, अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.
#WATCH | AAP leader Saurabh Bharadwaj says, "Sanjay Singh has just come out of the jail & thousands of party workers welcomed him...He (Sanjay Singh) said that this is not the time to celebrate but struggle. Three of our top leaders- Arvind Kejriwal, Manish Sisodia & Satyendar… pic.twitter.com/ZRas7UzHjX
— ANI (@ANI) April 3, 2024
जमानत के बाद तिहाड़ जेल से AAP नेता संजय सिंह की रिहाई होने पर AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा कि संजय सिंह AAP के शेर हैं... यही कारण था कि भाजपा ने उन्हें एक फर्जी मुकदमे में बंद कर दिया... इस मुकदमे में कोई मनी ट्रेल नहीं है... संघर्ष जारी रहेगा, ये जश्न का मौका नहीं है. हमारे और भी कई नेताओं को गैर-कानूनी तरीके से जेल में बंद किया गया है. जब तक AAP के सभी नेता बाहर नहीं आ जाते हैं, जश्न नहीं मनाया जाएगा... हम तब तक दोगुनी ऊर्जा से संघर्ष करेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता."
#WATCH | AAP leader Jasmine Shah says, "Sanjay Singh is AAP's lion...BJP put him behind bars in a false case & no money trail was found. Supreme Court said that this is a false case & a plan to finish AAP. Sanjay Singh being released proves that there is no money trail...The… pic.twitter.com/Z0497oBmPX
— ANI (@ANI) April 3, 2024
AAP नेता संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह जश्न का नहीं संघर्ष का माहौल है. जब तक हमारे पार्टी के बाकी नेता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और विजय नायर जेल से बाहर नहीं निकलते तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा. जब सब लोग आ जाएंगे तब जश्न ही जश्न मनेगा..."
Source : News Nation Bureau