Delhi: आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा दिल्ली की झुग्गियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू करने पर कड़ी आपत्ति जताई है. आप के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में 2014 से सातों सांसद ने इन 11 सालों में इन्होंने कोई काम नहीं किया है और अब ये लोग दिल्ली को तोड़कर बर्बाद करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी रेलवे ने पटेल नगर व बरार स्क्वायर की हजारों झुग्गियां तोड़ने का नोटिस लगाया है, लेकिन वहां की सांसद बांसुरी स्वराज प्रभावित लोगों के फोन तक नहीं उठा रही हैं. कुछ दिन पहले, डीडीए ने चांदनी चौक इलाके में कई झुग्गियों को तोड़ दिया, लेकिन स्थानीय सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कोइ अतापता नहीं है. इन दोनों कार्रवाइयों में दिल्ली के सांसदों की चुप्पी यह बता रही है कि इस तोड़तोड़ की कार्रवाई में इनका पूरा समर्थन है. उन्होंने कहा, एक तरफ सांसद दिल्ली की झुग्गियां तुड़वा कर लोगों को बेघर करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी लोगों को कानूनी मदद दे रही है.
दिल्ली के सांसदों के पास कोई काम नहीं
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली की जनता ने पिछले 11 साल से भारी बहुमत देकर भाजपा के सातों सांसदों को जिताया है. लेकिन इतने सालों बाद भी इनके पास अपने कोई काम बताने के लिए नहीं है. रिपोर्ट तो ये भी है कि इन सांसदों ने अपनी सांसद निधि भी खर्च नहीं की है. 2014 से लगातार दिल्ली के सातों सांसद ढेले भर का काम नहीं करते और न ही किसी से मिलते हैं. ये चुनाव जीतते ही राजाओं की तरह इधर-उधर घूमने लग जाते हैं या टीवी पर उल्टे-सीधे बयान देते हैं, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं करते. दिल्ली का एक भी नागरिक ये नहीं बता सकता कि सांसदों ने इतने सालों में क्या काम किया है.
दिल्ली में घटी घटनाओं का जिक्र
दुर्गेश पाठक ने कहा कि जनता के लिए काम न करना दिल्ली के सांसदों की हमेशा से आदत रही है, लेकिन अब सांसद दिल्ली को बर्बाद करने पर उतर गए हैं. पिछले एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर दो बड़ी घटनाएं घटीं. इसमें पहली घटना केंद्र सरकार और उनके सांसदों द्वारा की गई. केंद्र सरकार के तहत आने वाले डीडीए ने चांदनी चौक में बड़े स्तर तोड़फोड़ की है. लोग 70-80 वर्षों से उस इलाके में रह रहे थे. ऐसा लगता है कि सांसदों के निर्देश पर ये किया गया. क्योंकि पिछले 5 दिनों से चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल एक बार भी वहां नहीं गए. लोगों ने उन्हें बार-बार फोन करने की कोशिश की, लेकिन उनका स्टाफ कह रहा है कि वो बाहर गए हैं. इन सांसदों ने 11 साल से कोई काम नहीं किया और अब दिल्ली को तोड़ने में लगे हुए हैं. इस बीच भाजपा के सांसद प्रवीण खंडेलवाल का कोई अता-पता नहीं है, वो किसी से बात नहीं कर रहे हैं. डीडीए केंद्र सरकार के अधीन है. उनके निर्देश के बिना ये होना संभव नहीं है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau