Delhi AIIMS: देश के सबसे बड़ी चिकित्सा संस्थानों में गिने जाने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी दिल्ली एम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हां दिल्ली एम्स में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. खास बात यह है कि यह बदलाव न सिर्फ मरीजों और बल्कि उनके परिजनों के लिए भी सुकून देने वाला है. वैसे तो अस्पताल जाना कोई नहीं चाहता है लेकिन अगर सरकारी अस्पताल की बात हो तो दिमाग में असुविधाओं की बातें आने लगती हैं. लेकिन दिल्ली एम्स ने सिर्फ चिकित्सा के क्षेत्र में बल्कि सुविधा के मामले में भी देशभर में अव्वल है. इसी क्रम में अब दिल्ली एम्स में एक और अपडेट होने जा रहा है. दरअसल दिल्ली एम्स में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक खास लॉन्ज तैयार किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इससे जुड़ी जरूरी बातें.
तैयार होगा एयरपोर्ट जैसा लॉउन्ज
दिल्ली एम्स में अब हवाई अड्डे की तरह ही शानदार सुविधाओं के साथ एक लॉउन्ज तैयार किया जाएगा. इस लॉउन्ज में एक बार में 500 मरीजों के अटेंडेंट्स के बैठने की सुविधा होगी. वैसे दिनभर की बात की जाए तो यहां 3 हजार से ज्यादा लोग आसानी से बैठ सकेंगे.
यह भी पढ़ें - गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर टूटी हाईटेंशन तार… करंट की चपेट में आने से 3 की मौत
कौन तैयार करेगा ये लॉउन्ज
दिल्ली एम्स में बनने वाले इस लाउन्ज को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से तैयार किया जाएगा. ये लाउन्ज एम्स के गेट नंबर 2 के पास स्थिति पार्किंग के समीप तैयार किया जाना प्रस्तावित है. एम्स मीडिया सेल की प्रो. रीमा के मुताबिक इस लाउन्ज को बनाने का मकसद पीड़ित और उनके सहायकों को ज्यादा सुविधा देना है.
दिल्ली एम्स के लाउन्ज में क्या सुविधाएं होंगी
एम्स मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस लाउन्ज में एयरपोर्ट की तरह की खास सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इनमें पीने के लिए न सिर्फ साफ पानी रहेगा बल्कि फूड वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी. ताकि लोग यहां से अपना खाना या स्नेक्स ले सकें. इसके साथ ही इसमें वेटिंग हॉल भी होगा. जो पूरी तरह वातानुकूलित होगा.
बता दें कि एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक के पास पहले ही इस तरह के वेटिंग रूप तैयार किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक और लाउन्ज अब तैयार होगा. इस लाउन्ज में बैठने का समय भी तय किया गया है. जो सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. यानी ओपीडी के समय में ही यह सुविधा रहेगी.
यह भी पढ़ें - Weather Today: दिल्ली-यूपी के इन इलाकों में आज भी होगी झमाझम बारिश, जानें पूरा अपडेट
बस की भी होगी सुविधा
इस लाउन्ज तक लोगों के लाने ले जाने के लिए बस की सुविधा भी होगी. इस बस से एम्स आने वाले लोग इस क्षेत्र में कहीं भी आ-जा सकेंगे. मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें आश्रय और कॉल बटन भी दिया जाएगा जिससे लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें.