Advertisment

Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर दमघोंटू हुई हवा, AQI 500 के पार पहुंचा

Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता PM 2.5 और PM 10 के 500 के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जबकि NO2 का स्तर 118 यानी मध्यम स्तर पर पहुंच गया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. आलम यह है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर फॉग की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी लेवल भी काफी कम रिकॉर्ड की गई, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) दिल्ली में आज यानी शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली का आनंद विहार इलाका सबसे खराब वायु गुणवत्ता इलाके वाले इलाकों में से एक रहा. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 दर्ज किया गया. इसके साथ ही जहांगीरपुर में एयर इंडेक्स 460 रिकॉर्ड किया गया. 

क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी

उत्तरी भारत के व्यापक क्षेत्र गिरते तापमान के प्रभाव से जूझ रहे हैं, वहीं शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें प्रभावित हुईं. विजिबिलिटी कम होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर फ्लाइट शेड्यूल में गड़बड़ी हुई, जहां फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिसप्ले सिस्टम ने शनिवार को 11 अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानों में देरी की सूचना दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग  ( IMD ) ने कहा कि मिनिमम टेंपरेचर गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

हवा की गुणवत्ता 500 के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता PM 2.5 और PM 10 के 500 के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जबकि NO2 का स्तर 118 यानी मध्यम स्तर पर पहुंच गया, CO65 यानी संतोषजनक स्तर पर था. बवाना स्टेशन ने PM 2.5 और PM 10 को 500 पर दर्ज किया, दोनों गंभीर श्रेणी में, जबकि CO104 यानी मध्यम स्तर पर पहुंच गया. द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने PM 2.5 को 500 पर और PM 10 को 467 पर दर्ज किया, दोनों गंभीर श्रेणी में थे, जबकि CO 105 पर, मध्यम स्तर पर था.

दिल्ली में क्या है वायु गुणवत्ता का स्तर

ITO स्टेशन पर AQI PM 2.5 का स्तर 500 और PM 10 का स्तर 463 के साथ गंभीर श्रेणी में था, NO2 गिरकर 142 पर और CO 104 पर था, दोनों मध्यम स्तर पर थे. ओखला फेज-2 में PM 2.5 और PM 10 का स्तर 500 दर्ज किया गया, दोनों गंभीर श्रेणी में हैं. NO2 का स्तर 146 पर था और CO 107 पर था, दोनों मध्यम स्तर पर थे. IGI हवाई अड्डे के गुणवत्ता निगरानी स्टेशन पर, PM 2.5 का स्तर 481 पर दर्ज किया गया और PM 10 का स्तर 445 पर पहुंच गया, दोनों गंभीर श्रेणी में, जबकि CO 115 पर पहुंच गया, जो मध्यम श्रेणी में था.

Source : News Nation Bureau

Delhi Air Pollution Delhi air Pollution latest update Delhi air Pollution news Delhi Air Pollution Today delhi air pollution rule delhi air pollution new rule delhi air pollution effects Delhi AQI Delhi-NCR AQI AQI very in Delhi Delhi AQI Today
Advertisment
Advertisment