Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. ऐसा तो तब है जब दिवाली भी अभी कई दिनों के फांसले पर हैं. अक्सर देखने में आया है कि दिवाली और उसके बाद पटाखों के धुएं की वजह से दिल्ली की आबो हवा खराब हो जाती है, लेकिन इस बार दिवाली से काफी पहले ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर काफी खराब स्थिति में नजर आ रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार की तरफ से वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, लेकिन लोगों को जहरीली हवा से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा बयान दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- Mann Ki Baat: PM मोदी का 'मन की बात' का 106वां एपिसोड, इस टॉपिक से शुरू की बात
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, "The level of pollution has increased in the whole of North India... In Delhi and in the whole of North India, there is an increase in the level of PM2.5, and that of PM10 is decreasing in pollution. All the buses in Delhi are… pic.twitter.com/Flwkz9FZKW
— ANI (@ANI) October 29, 2023
हरियाणा, राजस्थान और यूपी की बसें फैला रहीं प्रदूषण
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और पूरे उत्तर भारत के प्रदूषण में PM10 की मात्रा घट रही है और PM2.5 की मात्रा बढ़ रही है. यानी गाड़ियों का प्रदूषण बढ़ रहा है. दिल्ली के अंदर CNG बसें चलती हैं लेकिन दिल्ली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से जो बसें आ रही हैं वह सारी डीजल बसें हैं, उससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है... दिल्ली वाले इलेक्ट्रिक बसें चला रहे हैं लेकिन चारो ओर डीजल बसों का धुआं उड़ रहा है. केंद्र सरकार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार से हमारी मांग है कि पूरे NCR रेंज में डीजल की प्रदूषण पैदा करने वाली बसों को रोका जाए.
यह खबर भी पढें- बच्चों के फ्यूचर की चिंता छोड़ा, सरकार की यह स्कीम संवार देगी बेटियों का भविष्य...मिलेगी इतना धन कि...
दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में
SAFAR-India के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 309 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है. नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है वहीं, गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में है. ताजा आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में SAFAR के अनुसार मुंबई में समग्र वायु गुणवत्ता 139 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है. SAFAR के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 309 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
Source : News Nation Bureau