Delhi Air Pollution: प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक, बड़े फैसले पर मुहर संभव

Delhi Air Pollution: पर्यावरण मंत्री के कार्यालय के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Environment Minister Gopal Rai

Environment Minister Gopal Rai( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एससीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर ( Delhi Air Pollution ) से अति गंभीर और अब खतरनाक होती जा रही है. इसी का नतीजा है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर जहरीले धुएं की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. दिल्ली में आज यानी गुरुवार को भी सुबह से ही धुंध छाई रही. हवा में मिली जहरीली गैसों की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) के अनुसार दिल्ली में फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार आने की उम्मीद नहीं है. 

दिल्ली सरकार ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई

इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. पर्यावरण मंत्री का कार्यालय के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक आज दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहेंगे. 

क्या बोले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री

 दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सबसे पहले हम दिल्ली में अपने सोर्सेज को नियंत्रित करें.  जहां तक दूसरे राज्यों से आने वाले पराली या पटाखों के प्रदूषण की बात है तो मुझे भरोसा है कि सभी राज्यों ने अपनी कार्ययोजना बनाई होगी... मुझे  लगता है कि सभी लोग सक्रिय होंगे तो उसका भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा... वहां(पंजाब) भी लोगों से बात हो रही है... "

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB )  के मुताबिक संपूर्ण दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है- 

  • द्वारका सेक्टर आठ में 459 एक्यूआई 
  • आरके पुरम में 453 एक्यूआई 
  • न्यू मोती बाग में 452 एक्यूआई 
  • नेहरू नगर में 452 एक्यूआई 
  • नजफगढ़ में 449 एक्यूआई 
  • आईजीआई एयरपोर्ट में 446 एक्यूआई 
  • पंजाबी बाग में 445 एक्यूआई 
  • आईटीओ में 441 एक्यूआई 
  • वजीरपुर में 439 एक्यूआई 
  • शादीपुर में 438 एक्यूआई 
  • बवाना में 437 एक्यूआई 
  • पटपड़गंज में 434 एक्यूआई 
  • जहांगीरपुरी में 433 एक्यूआई 
  • ओखला में 433 एक्यूआई 
  • आनंद विहार में 432 एक्यूआई 
  • मुंडका में 428 एक्यूआई 
  • सोनिया विहार में 423 एक्यूआई 
  • सिरिफोर्ट दिल्ली में 422 एक्यूआई 
  • डीटीयू में 402 एक्यूआई 

Source : News Nation Bureau

Delhi Air Pollution Delhi air Pollution latest update Delhi air Pollution news Delhi Air Pollution Today AQI very in Delhi delhi air pollution causes environment minister gopal rai Delhi Environment Minister Gopal Rai Delhi air pollution wikipedia Delhi-N
Advertisment
Advertisment
Advertisment