Advertisment

Delhi Air Pollution: स्मॉग की चादर में लिपटा एयरपोर्ट, दिल्ली की बजाए जयपुर में फ्लाइट की लैंडिंग

Delhi Air Pollution: दिल्ली एयरपोर्ट पर घनी धुंध और लो विजिबिलिटी के कारण लखनऊ से दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डा पर लैंट नहीं कर पाई. जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरबेस में 20 मिनट रखा गया,

author-image
Mohit Sharma
New Update
Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution( Photo Credit : फाइल पिक)

Delhi Air Pollution:  देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो चली है. पूरा दिल्ली-एनसीआर स्मॉग की सफेद चादर में लिपटा नजर आ रहा है. दिल्ली में प्रदूषण की इस धुंध का असर अब यातायात पर पड़ना शुरू हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस क्रम में स्मॉग की मोटी चादर से दिल्ली एयरपोर्ट ढका होने के कारण फ्लाइट की लैंडिंग दिल्ली के स्थान पर जयपुर में कराई गई. दरअसल, धुंध की वजह से दिल्ली में विजिबिलटी काफी कम हो गई है. दृष्यता कम होने के कारण फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं. 

Advertisment

धुंध से ढका दिल्ली एयरपोर्ट

दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट पर घनी धुंध और लो विजिबिलिटी के कारण लखनऊ से दिल्ली इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली हवाई अड्डा पर लैंट नहीं कर पाई. जिसके बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरबेस में 20 मिनट रखा गया, लेकिन कोई सूरत न बन पाने के चलते फ्लाइट को जयपुर में लैंड कराया गया.  आपको बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है और गुरुवार सुबह कई स्थानों पर एक्यूआई खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन 500 पर पीएम 2.5 और 459 पर पीएम 10 के साथ गंभीर श्रेणी में था, जबकि कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) 85 पर और एनओ2 57 पर था, दोनों संतोषजनक स्तर पर थे.

वाना स्टेशन पर, पीएम 2.5 500 पर और पीएम 10 495 पर पहुंच गया

बवाना स्टेशन पर, पीएम 2.5 500 पर और पीएम 10 495 पर पहुंच गया, जबकि सीओ 101 पर, मध्यम स्तर पर और एनओ2 28 पर, अच्छी श्रेणी में पहुंच गया. द्वारका सेक्टर-8 स्टेशन में, पीएम 2.5 481 पर पहुंच गया और पीएम 10 414 पर था, दोनों गंभीर श्रेणी में थे जबकि सीओ 86 पर, संतोषजनक स्तर पर था. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता गंभीर थी, पीएम 2.5 472 और पीएम 10 408 दर्ज किया गया, जबकि सीओ 83 पर पहुंच गया, जो संतोषजनक श्रेणी में था. दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) स्टेशन पर, पीएम 10 461 पर था, जो गंभीर श्रेणी में था और पीएम 2.5 354 पर था, जो बहुत खराब श्रेणी में था, जबकि सीओ गिरकर 153 पर आ गया, जो मध्यम श्रेणी में था और सीओ 92 संतोषजनक स्तर पर था.

क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक

जहांगीरपुरी में पीएम 2.5 500 पर दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है, जबकि पीएम 10 477 पर पहुंच गया, जो इसे गंभीर श्रेणी में रखता है. यहां, कार्बन मोनोऑक्साइड 90 पर संतोषजनक स्तर पर और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (एनओ2) 16 पर, अच्छी श्रेणी में थी. गौरतलब है क‍ि विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्‍यूआई को अच्छा; 51 और 100 संतोषजनक; 101 और 200 मध्यम; 201 और 300 गरीब; 301 और 400 बहुत खराब; और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.

Source : News Nation Bureau

smog in delhi delhi smog Smog delhi air pollution effects delhi air pollution new rule delhi air pollution rule Delhi Air Pollution Today Delhi air Pollution news Delhi air Pollution latest update Delhi Air Pollution Delhi Smog Today
Advertisment
Advertisment