दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है. सोमवार को भी स्थीति में कोई बदलाव नहीं आया है. सोमवार सुबह 7 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 708 दर्ज किया गया है. वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 919, आनंद विहार में 934 और नोएडा सेक्टर 62 में 751 दर्ज किया गया है. नरेला का AQI 919 और गाजियाबाद का 674 दर्ज किया गया है.
इसके अलावा चाणक्यपुरी में AQI 478 दर्ज किया गया है. वहीं आईटीआई शहदरा में 827, पटपड़गंज में 622 दर्ज किया गया है.
इससे पहले बताया जा रहा था कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर करीब से नजर रखे हुई है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 टीमें प्रदूषण को कम करने में लगी हुई हैं. इस काम के लिए जरूरी मशीनरी राज्यों में बांटी गई हैं. केंद्र सरकार की नजर मुख्य रूप से सात औद्योगिक क्षेत्रों और बड़े यातायात गलियारों पर है. प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों, कचरों को जलाए जाने और निर्माण गतिविधियों पर खासतौर से नजर रखी जा ही है.
यह भी पढ़ें: शुद्ध हवा को तरस रही दिल्ली को बचाने के लिए आज से लागू होगा Odd-Even, बाहर निकलने से पहले जान लें ये नियम
कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण का मौजूदा स्तर प्रति दिन 33 सिगरेट पीने के बराबर है. अमेरिकी दूतावास ने रविवार को पीएम 2.5 के स्तर को अपराह्न् एक बजे 802 पर दर्ज किया. बता दें कि हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
इस बीच दिल्ली में आज से Odd-even लागू हो गया है जो 15 नंवबर तक रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी. ये तीसरी बार है जब दिल्ली में ऑड-ईवेन लागू हुआ है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज सोनिया से पवार तो शाह से मिलेंगे फडणवीस, शिवसेना राज्यपाल से करेगी ये अनुरोध
दिल्ली में ऑड-ईवेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा. ऑड तारीख तो ऑड नबंक की गाड़िया निकलेंगी और ईवेन तारीख को ईवेन नंबर की गाड़िया. ऐसे में घर से निकलने से पहले तारीख और गाड़ी की प्लेट का आखिरी नंबर जरूर देख लें. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे.