दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, ITO में वायु की गुणवत्‍ता पहुंचा 469

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, ITO में पहुंचा 469

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
aqi delhi

Delhi Air Pollution( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में हर दिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है.  मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु की गुणवत्‍ता (AQI Index) 'बेहद गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. वहीं दिल्ली के आईटीओ (ITO) में AQI Index 469 दर्ज किया गया है.  राजधानी में इस दम घोंटू और जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही हैं. वहीं लोगों के आंखों में जलन जैसी समस्या भी देखने को मिल रही है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 477 दर्ज किया गया. पिछले साल तीन नवंबर के बाद से प्रदूषण का यह शीर्ष स्तर है. उस समय सूचकांक 494 था. रविवार को औसत सूचकांक 416, शनिवार को 427, शुक्रवार को 406 और बृहस्पतिवार को 450 दर्ज किया गया था. फरीदाबाद में सूचकांक 456, गाजियाबाद में 482, नोएडा में 477, ग्रटर नोएडा में 478 और गुरुग्राम में 482 दर्ज किया गया. एक्यूआई में 0-50 को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Source : News Nation Bureau

delhi Delhi Air Quality Delhi Air Pollution Pollution Air quality index दिल्ली वायु गुणवत्ता
Advertisment
Advertisment
Advertisment