Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में प्रदूषण का दानव विकराल रूप धारण करता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में अब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बढ़कर 347 के आंकड़े पर पहुंच गया है, जबकि तीन इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में लोगों को सांस लेना तक दूभर हो गया है. आलम यह है कि पूरा दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण की सफेद चादर में लिपटा नजर आता है. ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबत का सामना सांस के मरीजों को करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण सांस के मरीजों की जान जोखिम में डाल रहा है. यही वजह है कि डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को घर में रहने की सलाह दी है. वहीं, सुबह और शाम को सैर पर निकलने वाले लोगों की संख्या में कमी देखी गई है. इसके अलावा कुछ लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलते देखा गया है.
यह खबर भी पढ़ें- महीने से पहले ही सैलरी हो जाती है खत्म तो अपनाएं 50-30-20 का फॉर्मूला, रातोंरात लोगों को बना देता है अमीर
दिल्ली के कई इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई
दिल्ली के कई इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को राजधानी दिल्ली का औसत एक्यूआई 347 दर्ज किया गया. प्रदूषण के इस लेवल को बेहद खराब कैटेगिरी में रखा जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार कल यानी एक दिन पहले दिल्ली का औसत एक्यूआई 325 रहा था. इस तरह से 24 घंटे के दौरान इसमें 22 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली की हवा में सामान्य से तीन गुना ज्यादा प्रदूषण मौजूद है. दिल्ली के जिन इलाकों में एक्यूआई 400 के पार निकल गया उनमें रोहिणी, वजीरपुर और मुंडका शामिल हैं. इसके साथ ही ऐसे भी कई इलाके हैं, जहां एक्यूआई 400 के आसपास दर्ज किया गया.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में इस वजह से फैल रहा वायु प्रदूषण, पर्यावरण मंत्री ने बताया कारण
सोमवार को मौसम सामान्य से थोड़ा गर्म रहा
दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो सोमवार को मौसम सामान्य से थोड़ा गर्म रहा. इसके पीछे हवा का दक्षिणी पूर्वी रुख होना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 33 और मिनिमम टेंपरेचर 17 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. जबकि अगले दो दिन तक मौसम सामान्य रहने के आसार हैं.
Source : News Nation Bureau