Advertisment

Delhi: प्रदूषण पर अब ड्रोन से रखी जाएगी नजर, वजीरपुर से शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट

Delhi Air Pollution: दिल्ली के बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्स की शुरुआत की है. जिसके तहत वायु प्रदूषण पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत वजीरपुर से की गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Govt Pilot Project

दिल्ली के प्रदूषण की ड्रोन से निगरानी

Advertisment

Delhi Air Pollution: (रिपोर्ट- हरीश झा) दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की मार झेल रही है. राजधानी में अक्टूबर की शुरुआत से ही प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ( CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली की हवा का गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 284 दर्ज किया गया. जो कि 'खराब स्थिति' में आता है. वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार तमाम इंतजाम कर रही है. जिसके लिए दिल्ली सरकार ने अब एक ड्रोन प्रोजेक्ट की शुरुआत की है.

प्रदूषण से निपटने की दिल्ली सरकार की तैयारी

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से एक ड्रोन प्रोजेक्ट की शुरुआत की. इस ड्रोन का मुख्य उद्देश्य एक निश्चित क्षेत्र में प्रदूषण के कारकों का पता लगाना है. बता दें कि दिल्ली में कुल 13 हॉटस्पॉट्स है. यानी कि इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के औसतन प्रदूषण के स्तर से अधिक होता हैं. वहीं दिल्ली का वजीरपुर इलाके का प्रदूषण का स्तर 300 हैं, जो दिल्ली के औसतन प्रदूषण स्तर से अधिक है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या अभी भी नहीं पुहंची अकाउंट में 18वीं किस्त, यहां मिलेगी पूरी मदद

'प्रदूषण को रोकने के लिए काम कर रही सरकार'

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए कहा कि, 'दिल्ली सरकार प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं. दिल्ली सरकार द्वारा विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की गई थी. हॉटस्पॉट इलाकों में प्रदूषण के कारकों का पता लगाने के लिए ही इस ड्रोन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई हैं. ये ड्रोन एक निश्चित क्षेत्र की फोटो लेगा और उसके बाद डीपीसीसी और पर्यावरण मंत्रालय की मदद से प्रदूषण के कारकों को कंट्रोल करने के लिए काम किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने छोड़ा कांग्रेस का 'हाथ', NCP में शामिल होते ही अजित पवार ने दिया टिकट

कैसे काम करेगा ये ड्रोन प्रोजेक्ट

दिल्ली के प्रदूषण को कंट्रोल करने में ड्रोने प्रोजेक्ट अहम भूमिका निभाने जा रहा है. दरअसल ये ड्रोन एक हाइटेक तकनीक से लैस हैं. इसका रेडियस 200 मीटर का है, ये ड्रोन 120 मीटर ऊंचाई से तस्वीरें साझा करेगा. इस ड्रोन में एक सेंसर लगाया गया है जो हॉटस्पॉट की एग्जैक्ट लोकेशन को बताएगा. उसके बाद इन तस्वीरों को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रित कमेटी ( DPCC) और दिल्ली पर्यावरण मंत्रालय को भेजा जाएगा. जिसके बाद उस हॉटस्पॉट से प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट में 156 पर ऑलआउट हुई भारतीय टीम, न्यूजीलैंड को मिली 103 रनों की बढ़त

सर्वे ऑफ इंडिया की ली गई है मदद

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे ऑफ इंडिया की मदद ली है. सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से इस प्रोजेक्ट के मैनेजर सौरव ने न्यूज नेशन को बताया कि,"हमारा काम इस ड्रोन के जरिए पर्यावरण मंत्रालय को हॉटस्पॉट एरिया से तस्वीरें साझा करना है. इस ड्रोन में 24 मेगा पिक्सल का कैमरा लगाया गया हैं , वही एग्जैक्ट लोकेशन के लिए को-ऑर्डिनेट सेंसर्स भी लगाए गए हैं." बता दें कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट को दिल्ली के वजीरपुर इलाके से शुरू किया गया है. जल्द ही इसे राजधानी के सभी 13 हॉटस्पॉट पर शुरू कर दिया जाएगा.

Drone Delhi government delhi pollution Delhi Air Pollution Gopal Rai pilot project
Advertisment
Advertisment