दिल्ली में सोमवार सुबह की शुरुआत जबरदस्त कोहरे के साथ हुई. राजधानी दिल्ली में और उससे सटे नोएडा के कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. वहीं बढ़ी ठंड के साथ राजधानी और उसके पास के इलाकों में प्रदूषण के स्तर में भी तेजी दर्ज की गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार दिल्ली में आज पीएम 2.5, 206 और पीएम 10 का स्तर 229 दर्ज किया गया जो दोनों ही खराब स्थिति में हैं.
बतादें कि 100 से 200 तक के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 तक के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक को 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है.
वहीं घने कोहरे के चलते राजधानी में कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. फिलहाल कोई भी फ्लाइट रद्द या डायवर्ट नहीं की गई है.
Source : News Nation Bureau