Delhi Airport Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद मची तबाही से हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है. कई इलाकों में इस बारिश का असर देखने को मिला है. खास तौर पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर हुआ हादसा हर किसी को स्तब्ध करने वाला था. इस हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 8 लोगों के घायल होने की भी बात सामने आई है. हालांकि इसके बाद सरकार और प्रशासन दोनों ही सकते में आए और कई अहम कदम उठाए गए हैं. लेकिन इस हादसे के बाद से ही टर्मिनल 1 पर विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया था. हादसे के दूसरे दिन यानी 24 घंटे बीत जाने के बाद भी यहां से अब तक फ्लाइट्स की उड़ान शुरू नहीं हुई है.
अगले आदेश तक बंद रहेंगी उड़ान
टर्मिनल पर हुए हादसे के बाद से ही यहां पर तुरंत उड़ानों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था. इस निर्देश में पहले गया था कि उड़ाने शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि अगले आदेश तक टर्मिनल 1 से फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पाएंगी.
यह भी पढ़ें - Monsoon 2024: दो दिनों के भीतर पूरे देश को कवर कर लेगा मानसून, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या फिर शुक्रवार को आपकी कोई फ्लाइट है पहले जरूर इस बात की जानकारी हासिल कर लें कि क्या आपकी उड़ान रद्द या फिर डायवर्ट तो नहीं की गई है. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल 1 से उड़ने वाली फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर डायवर्ट कर दिया है.
Update at 0830 hours (29th June 2024 | Saturday)
For real-time flight information please visit our website: https://t.co/NEfiFIgvYh
For any airlines related queries, passengers are requested to contact on:@IndiGo6E: 01246173838
Website: https://t.co/nPzSJzbaOE pic.twitter.com/TaSUM9j4vP— Delhi Airport (@DelhiAirport) June 29, 2024
जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबर
एयरपोर्ट से जाने वाले यात्रियों को लेकर भी प्रशासन की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. यात्रियों की किसी तरह की दिक्कत न हो इसको ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अपनी यात्रा से पहले यात्री इन हेल्पलाइन नंबरों के जरिए अपनी फ्लाइट के स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा फ्लाइट के उड़ने के समय में कोई बदलाव तो नहीं किया गया है या फिर उसे कैंसिल तो नहीं किया गया है इसके लिए यात्री वेबासइट http://newdelhiairport.in पर भी जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं उनमें 01244797300/01246838410 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. इनके अलावा कुछ एयरलाइंस की ओऱ से भी अपने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इनमें स्पाइसजेट और इंडिगो प्रमुख रूप से शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau