Advertisment

Delhi Assembly Election: 11 नवंबर से ‘आप’ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा शुरू, केजरीवाल करेंगे संबोधित

Delhi Assembly Election: 11 से 20 नवंबर तक दिल्ली के 14 जिलों में किए जाएंगे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, पूरी दिल्ली में चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए एक लाख पदाधिकारी बनाएगी ‘आप’

author-image
Mohit Saxena
New Update
gopal rai AAP

gopal rai AAP

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी 11 नवंबर से दिल्ली  में जिला सम्मेलन कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के   राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि 11 से 20 नवंबर तक दिल्ली के 14 जिलों में यह कार्यक्रम होगा.  पूरी दिल्ली में चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के लिए आम आदमी पार्टी के एक लाख पदाधिकारी बनाएगी. 

हर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र को कवर किया जाएगा. 11 नवंबर से शुरू होने वाला यह सम्मेलन 20 नवंबर तक चलने वाला है. इसके तहत 11 नवंबर को किराड़ी और तिलक नगर जिला, 12 नवंबर को राजेंद्र नगर और संगम विहार जिला, 15 नवंबर मॉडल टाउन और नजफगढ़ जिला, 16 नवंबर   को त्रिलोकपुरी और बाबरपुर जिला, 18 नवंबर को वजीरपुर और नरेला, 19 नवंबर को कड़कड़डूमा और घोंडा, 20 नवंबर को महरौली और नई दिल्ली विधानसभा में होगा.

ये भी पढ़ें: Affordable Car: दस लाख से कम कीमत वाली SUV कार बाजार में आई, टाटा और मारुति को देगी कड़ी टक्कर

बूथ कमिटियों का गठन का काम पूरा कर लिया गया है

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को राज निवास मार्ग, सिविल लाइन में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली विधानसभा की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सक्रिय है. पिछले दिनों हमने पहले चरण के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिल्ली सरकार की ओर से किए  गए कामों और विकास कार्यों का हिसाब-किताब ‘आपका विधायक आपका द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता के सामने पहुंचाने में सफलता हासिल की. ‘आपका विधायक आपका द्वार’ कार्यक्रम के बाद  पूरी दिल्ली के अंदर हर बूथ पर बैठकों के द्वारा जिन लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वॉलंटियर के तौर पर काम करने के लिए जिम्मेदारी ली है. सभी लोगों की बूथ कमिटियों का गठन का काम पूरा कर लिया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमाम   वरिष्ठ नेताओं ने दिवाली से पहले दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सफलतापूर्वक पदयात्रा संपन्न की है. दिवाली के बाद दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा का दूसरा चरण चल रहा है.

14 जिला सम्मेलनों का आयोजन शुरू होगा

गोपाल राय के अनुसार, दिल्ली चुनावों को मद्देनजर अपनी तैयारियों को तेज करने के लिए हर बूथ पर बनी हमारी कमिटियों और हमारे बूथ व मंडल स्तर के पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी अगले 11 नवंबर से जिला पदाधिकारी सम्मेलन शुरू करने जा रही है. इस सम्मेलन के  लिए हमने दिल्ली के अंदर संगठनात्मक आधार पर पार्टी के लिहाज से 14 जिले बनाए हुए हैं. हर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 11 नवंबर से इन 14 जिला सम्मेलनों का आयोजन शुरू होगा. इस जिला सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे. उनके साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. इस जिला सम्मेलन में बूथ, मंडल, वार्ड और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों को शपथ भी दिलाई जाएगी. इस जिला सम्मेलन में सभी  बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अगले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का टारगेट  दिया जाएगा.

सम्मेलन की टाइमिंग और समय

गोपाल राय ने बताया कि 11 नवंबर से शुरू हो रहे जिला सम्मेलन में 11 नवंबर को शाम 5 बजे उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में किराड़ी जिले का सम्मेलन होगा. यह सम्मेलन किराड़ी विधानसभा में फौजी वाटिका, निठारी पुलिया में होगा, जिसमें बाकी विधानसभाओं के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे. इसी दिन 7 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में तिलक नगर जिले का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न होगा. 12 नवंबर को शाम 5 बजे नई दिल्ली लोकसभा में करोल बाग जिले का जिला सम्मेलन राजेंद्र नगर में किया जाएगा. 12 नवंबर को ही शाम 7 बजे से दक्षिणी दिल्ली लोकसभा में संगम विहार जिले का जिला सम्मेलन संगम विहार विधानसभा के अंदर आयोजित होगा. 15 नवंबर को शाम 5 बजे चांदनी चौक लोकसभा के चांदनी चौक जिले का जिला सम्मेलन मॉडल टाउन में आयोजित किया जाएगा. इसी दिन शाम 7 बजे पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के नजफगढ़ जिले का जिला सम्मेलन मटियाला में संपन्न होगा.16 नवंबर को पूर्वी दिल्ली लोकसभा का शाम 5 बजे पटपड़गंज जिले का जिला सम्मेलन त्रिलोकपुरी में आयोजित होगा. इस दिन शाम 7 बजे उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में बाबरपुर जिले का जिला सम्मेलन बाबरपुर बस टर्मिनल में आयोजित किया जाएगा.

महरौली का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

गोपाल राय ने आगे कहा कि 18 नवंबर को शाम 5 बजे चांदनी चौक लोकसभा में आदर्श नगर जिले का जिला सम्मेलन वजीरपुर में आयोजित किया जाएगा. 18 नवंबर को ही शाम 7 बजे उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के अंदर रोहिणी जिले का जिला सम्मेलन नरेला में आयोजित किया जाएगा. 19 नवंबर को शाम 5 बजे पूर्वी दिल्ली लोकसभा के शाहदरा जिले का जिला सम्मेलन कड़कड़डूमा सीबीडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. 19 नवंबर को ही शाम 7 बजे उत्तर पूर्वी लोकसभा के करावल नगर जिले का जिला सम्मेलन घोंडा विधानसभा में आयोजित किया जाएगा. 20 नवंबर को शाम 5 बजे दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत महरौली का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 20 नवंबर को ही शाम 7 बजे नई दिल्ली लोकसभा का नई दिल्ली जिले का जिला सम्मेलन नई दिल्ली विधानसभा में आयोजित किया जाएगा.

1 लाख बूथ स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी

गोपाल राय ने कहा कि 11 नवंबर से हम जिला सम्मेलन शुरू कर रहे हैं, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 14 जिला सम्मेलन होंगे. 20 नवंबर को इसका समापन होगा. हर जिले में 5 विधानसभा हैं, जिसमें बूथ स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इन अलग-अलग जिला सम्मेलनों के माध्यम से करीब 1 लाख बूथ स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. यह पदाधिकारी मिलकर 20 नवंबर के बाद आम आदमी पार्टी के अगले चुनावी अभियान की जिम्मेदारी संभालेंगे.

newsnation Gopal Rai Delhi Minister Gopal Rai Newsnationliveupdates Newsnationlatestnews aap leader gopal rai
Advertisment
Advertisment