/newsnation/media/media_files/2025/02/24/dnRM7BdoaB4Dxtfl0vrS.jpg)
CM Rekha Gupta, Parvesh Singh Verma and Kapil Mishra
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने सरकार बना ली है. रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं हैं. नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा. हालांकि, महाशिवरात्रि के कारण 26 फरवरी को छुट्टी रहेगी. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित 70 विधायक शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण का सिलसिला शुरू भी हो गया है.
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. बता दें, जब तक विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक लवली ही अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. दिल्ली विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर लवली ने विधायकों को शपथ दिलाई. सोमवार दोपहर दो बजे विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाया जाएगा.
सबसे पहले दिल्ली सीएम ने ली शपथ
दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर लवली को शपथ दिलाई. इसके बाद लवली ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई. इसके बाद, कैबिनेट मंत्री परवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, रविंदर इंद्राज सिंह और पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. खास बात है कि कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्कृत में शपथ ली.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
(सोर्स: दिल्ली विधानसभा) pic.twitter.com/iXT8G0k838
हमें विपक्ष का साथ चाहिए
सत्र के पहले दिन दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भाजपा सरकार लोगों की आशाओं और विश्वास पर 100 प्रतिशत खरा उतरेगी. हमने जो भी वादे किए, हम उसे पूरा करेंगे. हमें विपक्ष का साथ चाहिए, जिससे विधानसभा में अच्छे प्रस्ताव पास हों और अच्छे कानून बने. हमें उनका साथ चाहिए. हम विकसित राजधानी की भांति दिल्ली का विकास करेंगे.
#WATCH दिल्ली की 8वीं विधानसभा के पहले सत्र पर दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने कहा, "मैं विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि आपकी जो आशाएं और विश्वास था उस पर हमारी सरकार बिल्कुल खरी उतरेगी। हमने जो वादे किए उसे हम पूरा करेंगे...मैं अपनी विपक्ष की पार्टी से कहना चाहता हूं कि हमें… pic.twitter.com/OcPCU0Pq8x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
27 को उपाध्यक्ष का कराया जाएगा चुनाव
बता दें, 25 फरवरी को एलजी सक्सेना का अभिभाषण होगा. विधानसभा के पटल पर इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी. 27 को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद विस उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा.