दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब पद से इस्तीफा दे चुके हैं. आप नेता आतिशी अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनेंगी. दिल्ली में जल्द ही नई सरकार आने वाली है. इस बीच, आतिशी कैबिनेट की तस्वीर साफ हो चुकी है. आतिशी जब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी तो उस वक्त उनके साथ पांच नेता भी होंगे, जो मंत्री पद की शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें- Pakistan: कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में उतरी पाकिस्तानी सरकार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- साथ हैं
यह हो सकते हैं संभावित कैबिनेट मंत्री
सूत्रों की मानें तो आतिशी कैबिनेट में सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद और आतिशी द्वारा नए सरकार के गठन का दावा करने वाला पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. उम्मीद है कि आतिशी 21 सितंबर को शपथ ग्रहण कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Railway: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, अभी देेखें लिस्ट; वृंदावन में ट्रेन के बेपटरी होने के कारण फैसला
अरविंद केजरीवाल ने की थी इस्तीफे घोषणा
तिहाड़ जेल से बाहर आने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज से दो दिन बाद मैं इस्तीफा दूंगा. मैं अब तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है. उन्होंने साफ किया कि आम आदमी पार्टी का ही कोई विधायक मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि मेरे इस्तीफे से दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी. आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चयन होगा. केजरीवाल ने साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे. मैं और केजरीवाल जनता के बीच जाएंगे.