पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिता की गाड़ी उनके राजेंद्र नगर आवास के बाहर से हुई बुधवार रात चोरी हो गई. जानकारी के मुताबिक गौतम गंभीर के पिता की फॉर्च्यूनर गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में लगी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच की जा रही है. ये गाड़ी गौतम गंभीर की निजी कंपनी के नाम पर थी.
यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना का टॉप गियर, फुल स्पीड में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, 24 घंटे में मिले 7466 नए मरीज
बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर की ओर से मामले की जानकारी राजेंद्र नगर थाने को दी गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. चूंकि मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा है इसलिए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में लग्जरी गाड़ी चोरी होने के कई मामले सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन के दौरान चोरी की वारदात में काफी हद तक लगाम लगी थी लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद चोरी की वारदात फिर सामने आने लगी हैं.
Source : News Nation Bureau