Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में बम होने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सभी स्कूलों को बुधवार सुबह बम होने की धमकी भरा ईमेल मिला. इन स्कूलों में दिल्ली और नोएडा के डीपीएस शामिल हैं. सबसे पहले खबर आई कि द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम रखा गया है. सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. स्कूल में बम होने की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस के जवान और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. उसके बाद पूरे स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया है.
फिलहाल स्कूल की इमारत में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डीपीएस द्वारका में जैसे ही बम होने की सूचना मिली, वैसे ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Today : चुनाव के बीच LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर कितने का मिलेगा
Bomb threat at several schools in Delhi | During the initial investigation, it seems that since yesterday till now the mail has been sent to many places and it seems to be on the same pattern. Date line is not mentioned and BCC is mentioned in the mail, which means one mail has…
— ANI (@ANI) May 1, 2024
इन स्कूलों में बम होने की धमकी
इसके बाद राजधानी के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की सूचना मिली. बता दें कि द्वारका का डीपीएस हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है. इस स्कूल ने सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
#WATCH | Delhi: Visuals from Sanskriti School which received an email this morning regarding a bomb threat. Delhi Police personnel present at the school. Further details awaited.
— ANI (@ANI) May 1, 2024
According to Delhi Police, several schools have received emails regarding the bomb threat today.… https://t.co/MOjcDD6ocD pic.twitter.com/PJiXSXqTu5
इसके बाद पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला. धमकी के बाद पूरे स्कूल को खाली करा दिया गया औरप तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसी तरह की धमकी भरा मेल नई दिल्ली स्थित संस्कृति स्कूल को भी मिला. यहां भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने फिर दागी यूक्रेन पर मिसाइल, ओडेसा में 5 लोगों की मौत, 'हैरी पॉटर महल' तबाह