दिल्ली: बिजली चोरी रोकने गये अधिकारियों पर भीड़ का हमला, इंजीनियर की मौत, पुलिस बनी मूकदर्शक

दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में भीड़ ने बिजली चोरी रोकने गये बीएसईएस के एक दल पर हमला कर दिया जिसमें एक युवा इंजीनियर की मौत हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
दिल्ली: बिजली चोरी रोकने गये अधिकारियों पर भीड़ का हमला, इंजीनियर की मौत, पुलिस बनी मूकदर्शक

बिजली चोरी रोकने गये अधिकारियों पर भीड़ का हमला (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में भीड़ ने बिजली चोरी रोकने गये बीएसईएस के एक दल पर हमला कर दिया जिसमें एक युवा इंजीनियर की मौत हो गई। इस मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी।

बिजली वितरण कंपनियों (डिसकॉम) के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, 'पहले झुलझुली गांव (पश्चिमी दिल्ली) में जांच टीम पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, जिससे उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। जब टीम सदस्य वापस लौट रहे थे तो बाइक पर सवार गुंडों ने उनका पीछा किया। इस भगदड़ में दल की कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।'

बयान में कहा गया, 'उनमें से एक युवा इंजीनियर की बाद में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।'

बीएसईएस ने कहा कि बिजली चोरी रोकने में पहली बार कंपनी के किसी की जान गई है। दिल्ली पुलिस के साथ होने के बावजूद यह दुखद घटना हुई। झुलझुली गांव में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। उसकी जांच के लिए तीन दल वहां गए थे। यह गांव जाफरपुर क्षेत्र में पड़ता है।

बयान में कहा गया, 'हमला इतना भीषण था कि एक बार फिर दिल्ली पुलिस की मौजूदगी भीड़ को हमला करने से नहीं रोक सकी।'

और पढ़ें: सिगरेट बनाने वाली कंपनियों को झटका, GST काउंसिल ने सेस में किया इजाफा

पिछले महीने भी पश्चिमी दिल्ली में बिजली चोरी रोकने गई बीएसईएस की टीम और दिल्ली पुलिस की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें कई अधिकारी घायल हुए थे और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा था।

बीएसईएस ने कहा कि जाफरपुर क्षेत्र में पिछले पांच सालों में बिजली चोरी के 14,000 मामले पकड़े गए, जिनका कनेक्शन लोड 33,000 केवी था। इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंडका क्षेत्र है।

और पढ़ें: नारायण मूर्ति बोले, इंफोसिस का चेयरमैन पद छोड़ने पर अब है अफसोस

Source : IANS

delhi power Anti BSES engineer
Advertisment
Advertisment
Advertisment