राष्ट्रीय राजधानी की आजाद मार्केट क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणधीन इमारत ध्वस्त हो गई. यहां पर निवासियों को बचाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमारत गिरने की घटना में 5 लोग घायल हो गए. इस बीच इमारत के मलबे में 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल विभाग को घटना की सूचना सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को सेवा में लगाया गया.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि अधिकारियों ने तीन लोगों को बचाने के बाद अपने अनुमान को संशोधित कर कम से कम छह कर दिया.
जानकारी के मुताबिक करीब 6 से 8 मजदूर फंसे हुए हैं. 5 घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. लाइव डिटेक्टर के जरिए मलबे में फंसे लोगों का पता लगाया जा रहा है. संकरी गली की वजह से मदद पहुंचाने में कठिनाई हो रही है.
Source : News Nation Bureau