दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर अब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन और चांदबाग में भी महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं कबीर नगर में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कबीर नगर और मौजपुर में हालात बिगड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक मौजपुर में दो समुदाय के बीच भिड़त हो गई. दोनों तरफ से पथराव हुए. जिसमें पुलिस को भी चोट लगी है. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे हैं. हंगामे को देखते हुए पहले सिग्नेचर ब्रिज को बंद कर दिया गया था. बाद में वजीराबाद से सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाला रास्ता पुलिस ने खोला दिया.
Delhi: Stone pelting between two groups in Maujpur area, tear gas shells fired by Police. pic.twitter.com/Yj3mCFSsYk
— ANI (@ANI) February 23, 2020
पुलिस पर किया गया पथराव
मौजपुर इलाके में हुई पत्थरबाजी की घटना पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस पर भी पथराव किया गया. हमने स्थिति पर काबू पा लिया है. घटनास्थल पर पर्याप्त कर्मी तैनात कर दिए गए हैं और फ्लैग मार्च जारी है.
Alok Kumar, Joint Commissioner of Police (Eastern Range): Stones were also pelted at the police, the situation has been brought under control. Adequate personnel have been deployed and are conducting flag marches. (file pic) https://t.co/CCpVlJxmsq pic.twitter.com/fxEKm3DRgw
— ANI (@ANI) February 23, 2020
सिग्नेचर ब्रिज बंद होने से लोग हुए नाराज
वहीं हंगामे को देखते हुए सिग्नेचर ब्रिज को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद जाम लग गई है. सिग्नेचर ब्रिज की तरफ जाने वाला रास्ता बंद होने से गुस्साए लोगों ने बुराड़ी बाईपास रोड को जाम कर रास्ता बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Donald Trump के भारत दौरे पर CAA विरोधी आजमाएंगे नया पैंतरा, कर सकते हैं विरोध प्रदर्शन
मौजपुर -बाबरपुर मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मौजपुर-बाबरपुर के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए हैं. यानी इस स्टेशन से ना तो कोई अंदर जा सकता है और ना कोई बाहर.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): Entry & exit gates of Maujpur-Babarpur are closed. pic.twitter.com/J6IXyYTVAy
— ANI (@ANI) February 23, 2020
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन बंद
जाफराबाद मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गये हैं. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. इस वक्त न तो इस स्टेशन पर मेट्रो रुक रही है और न ही यहां से सवारी मेट्रो की सेवाएं ले पा रहे हैं.
Delhi: Women protest against the Citizenship Amendment Act in Jaffrabad metro station area. Heavy security deployed. pic.twitter.com/2As5rN9ydl
— ANI (@ANI) February 23, 2020
कपिल मिश्रा समर्थकों के साथ सीएए के समर्थन में उतरे सड़क पर
वहीं जाफराबाद में सीएए के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के विरोध में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि आज ठीक 3 बजे - जाफराबाद के जवाब में जाफराबाद के ठीक सामने मौजपुर चौक की रेड लाइट पर CAA के समर्थन में डंके की चोट पर हम लोग सड़क पर उतरेंगे आप सभी आमंत्रित हैं.
Now at Muajpur in suport of CAA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020
मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने
कद बढ़ा नहीं करते
एड़ियां उठाने से
CAA वापस नहीं होगा
सड़कों पर बीबियाँ बिठाने से pic.twitter.com/yUC5BOBR6H
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे. इसके बाद वो समर्थकों के साथ मौजपुर चौक पर सीएए के समर्थन में उतर आए.