दिल्ली में 14 सितंबर को होगा विधानसभा का एकदिवसीय सत्र, केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी

दिल्ली में 14 सितंबर को होगा विधानसभा का एकदिवसीय सत्र, केजरीवाल कैबिनेट ने दी मंजूरी

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
delhi cabinet

दिल्ली में 14 सितंबर को होगा विधानसभा का एकदिवसीय सत्र( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली विधानसभा का सत्र महज एक दिन का होगा. दिल्ली कैबिनेट ने सोमवार को एक दिवसीय सत्र की मंजूरी दी है. इस दौरान कई विधेयक पास होने की उम्मीद है.

कोरोना वायरस की वजह से कई राज्यों ने मॉनसून सेशन को छोटा कर दिया है. कहीं एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है तो कहीं दो से तीन दिन का. यहां तक की संसद के मॉनसून सत्र में भी कई बदलाव किए गए हैं. मॉनसून सत्र 14 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच यानी 18 दिन का होगा.

इसे भी पढ़ें:21 सितंबर से खुलेगा ताजमहल, सिर्फ 5000 पर्यटकों को मिलेगा प्रवेश

संसद के इस अधिवेशन में कोई छुट्टी नहीं होगी. यानी शनिवार और रविवार को भी संसद में अवकाश नहीं रहेगा. इसके साथ ही प्रश्न काल भी इस सेशन में नहीं होगा.

और पढ़ें:कंगना से पंगा ले फंसे संजय राउत, अब सफाई के नाम पर लीपापोती

वहीं, पंजाब ने भी एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया . हरियाणा में भी एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया. कर्नाटक ने भी एकदिवसीय सत्र का आयोजन किया. केरल ने भी एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया. वहीं महाराष्ट्र में दो दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया है. आज यानी सोमवार के सत्र की शुरुआत हुई है. 

Source : News Nation Bureau

delhi Arvind Kejriwal Government Delhi government delhi legislative assembly
Advertisment
Advertisment
Advertisment